ETV News 24
देशबिहारसुपौल

श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास के खुशी में झूम उठा पूरा गाँव शहर

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के गाँव शहर में श्री रामलला की जन्मभूमि शिलान्यास होते ही खुशी से झूमने के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए भक्तिमय में डूबे नजर आए भक्तजन।
त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी, के द्वारा श्री राम जन्मभूमि पर शिलान्यास होते ही संध्या के समय जगह-जगह पर दर्जनों,सैकड़ों, हजारों भक्तजन मंदिरों, घरों, दुकानों,में दिया जलाकर जय श्रीराम, के नारे लगाते हुए पटाखा, फोड़ खुशी से झूमते नजर आए।
वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर में श्री रामलाला के भक्तजनों ने 551,पाँच सौ इक्कावन दिए जलाए।
साथ ही मंदिरों में संध्या समय भजन कीर्तन आरती के साथ भक्तजनों ने लड्डू भी बांटे।
कुछ भक्तजनों ने बताया की 500,सौ साल से विवाद चल रहे श्रीराम जन्मभूमि पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, जी के द्वारा कोर्ट फैसला के बाद पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया है।
जो बहुत बड़ी गर्व की बात है।
आज का दिन युगों युगों तक सभी भारतवासी को याद रहेगा।
वहीं कुछ दुकानदारों बताया की आज श्रीराम जन्मभूमि का शिलान्यास किया गया है इस खुशी में दीप जलाकर मोदीजी,योगीजी, के आदेश का पालन कर रहे हैं।
वहीं कुछ भक्तजनों ने कलाकारी दिखाते हुए जलते हुए दिप से जय श्री राम लिखकर खुशी जाहिर की।

Related posts

चाय बनाने के क्रम में दो जले रेफर

ETV News 24

स्वतंत्र किसान मजदूर सेवा समिति के बैनर तले किसान सभा काआयोजन किया गया

ETV News 24

संजय कुमार बने जयनगर के नये थानाध्यक्ष लोगों में जागी न्यया की उम्मीद

ETV News 24

Leave a Comment