ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

उत्तर प्रदेश की पुलिस कैसे निभाती है रक्षाबंधन पर्व पर अपना फर्ज

पुलिस वालों की बहने करती हैं अपने भाइयों का इंतजार
पुलिसवाले करते हैं लाखों बहनों की रक्षा

सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट

सीतापुर उत्तर प्रदेश की पुलिस किस कदर अपना कार्य करती है अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा करने का संकल्प लेकर दिन रात एक करती रहती है रक्षाबंधन जैसे पर्व पर पुलिस वालों की बहने अपने भाइयों के हाथ में राखी बांधने के लिए इंतजार करती रहती हैं परंतु शायद सभी बहने अपने भाइयों की कलाइयों में राखी नहीं बांधी पाती हैं क्योंकि भाई लोग प्रदेश की लाखों बहनों की रक्षा करने के लिए कृत संकल्प होकर उनकी हिफाजत करने के लिए मुस्तैद रहते हैं घर में बैठी बहन भाइयों का इंतजार करती रहती है परंतु भाई एक बहन को छोड़कर लाखों बहनों की रक्षा करते हैं यह उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों के है सराहनीय कार्य एक बहन को छोड़कर देश-प्रदेश के लाखों बहनों की जिम्मेदारी का भार हर पुलिसकर्मी उठा रहा है ऐसे पुलिसकर्मियों को बराबर याद याद किया जाना चाहिए और उनकी सराहना करनी चाहिए जिनके कंधों पर लाखों भाइयों बहनों की जिम्मेदारी आधार लगा हुआ है और वे अपना फर्ज इमानदारी पूर्वक दिन रात एक कर के निभा रहे हैं।

Related posts

करहल में काली पट्टी बांध जैन समाज ने निकाला जुलूस

ETV News 24

शौचालय के नाम पर प्रधान सेक्रेटरी ने किया बंदरबांट

ETV News 24

करहल मे बहिनो ने लिया भाइयो से पवित्र बनने का संकल्प , ब्रह्माकुमारी केन्द पर मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

ETV News 24

Leave a Comment