ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

बढाईया वीर स्थित डायग्नोस्तिक सेंटर ने शासन व प्रशासन को खुली चुनौती गाईड लाईन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियाँ

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – डायग्नोस्तिक सेंटर दे रहा प्रशासन को खुली चुनौती शहर के बढ़ाईय वीर स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। सप्ताह भर पूर्व यहाँ पवन सोनी नाम का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव भी पाया जा चुका है । वाजूद इसके एक सेंटर में धड़ल्ले से मरीजों की भीड़ जमा की जा रही है। यह सेंटर सील नहीं हुआ और प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी आंखें मूंदे बैठा हुआ है। यहां ब्लॉक एक्सप्रेस अल्ट्रासाउंड से लेकर तमाम तरह की जाँच होती हैं । जहाँ मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है । पता चला है। कि कोरोनकॉल मे भी फीस बढ़ा दी गई वही गेट पर बैठे अखिलेश तिवारी नाम के व्यक्ति ने बताया कि सीएमओ और प्रशासन इस सेंटर का कुछ नहीं बिगाड़ सकते वह एक रजिस्टर में मरीजों का नाम और मोबाइल नंबर लिख रहा है। मुंह पर मास्क भी नहीं है । और गुटखा खाकर आसपास थूक भी रहा है। सैनिटाइजेशन के नाम पर एक बड़े कैन से फाॅगिग की तरह वह केमिकल मरीजों के ऊपर डाला जा रहा है। जिससे आम तौर पर वाहन सैनिटाइज होते हैं ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि सेंटर को 3 दिन के लिए सील किया गया होगा सील हुआ था या नहीं या उन्हें भी नहीं पता उन्होंने कहा यदि ऐसा हो रहा है ,तो पहले चेतावनी दी जाएगी अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है । कि स्वास्थ्य विभाग सुलतानपुर डायग्नोस्टिक सेंटर पर क्या कार्रवाई करते है।

Related posts

देवबंद में फिल्म अभिनेता सेफ अली खान का पुतला फूंका

ETV News 24

अपराधी अपने में करे सुधार अन्यथा जेल जाने को रहें तैयार

ETV News 24

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर

ETV News 24

Leave a Comment