ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

भारतीय किसान यूनियन तोमर सदस्यो ने बड़गाव विधुत खंडीय अभियंता को विधुत सम्बंधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया

देवबन्द साहरनपुर यूपी
रिपोर्ट -मु० मुजक्किर अहमद

भारतीय किसान यूनियन तोमर सदस्यो ने बड़गाव विधुत खंडीय अभियंता को विधुत सम्बंधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा ज़िलाध्यक्ष ने बताया कि यहां पर किसानो का शोषण किया जा रहा है किसान के एक ट्यूवेल के दो दो कनक्शन करके उनके बिल भेजे जा रहे है जो व्यक्ति अपना बिल हर माह जमा कर रहा है उसका बिल भी 60-60 हज़ार रू प्रति माह आ रहा है ट्यूवेल बिल 10 हज़ार रू होने पर यह लोग बिल होने पर कनक्शन काट देते है उन्होने बताया कि टाऊन की लाईन अलग हो और जो बिलो में गड़बड़ी हो वो ठीक हो जो ग्यारह हज़ार की विधुत की लाईन बस्ति और बाज़ार के बीच से होकर जा रही है एलटी के ऊपर एचटी लगा रंखी है वो हटाई जाए उन्होने विधुत स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्टाफ किसानो के साथ अभद्रता करता है ऐसे स्टाफ को हटाया जाए इन्ही मांगो को लेकर हम यहां पर आए है।

Related posts

मानकी मंदिर के निकट अन्तर्राष्ट्रीय किसान यूनियन द्वारा किसानो के समर्थन में एक मीटिंग का आयोजन

ETV News 24

मुहर्रम अजादारी मुख्य मजलिसो पर लगी रोक

ETV News 24

देवबंद में फिल्म अभिनेता सेफ अली खान का पुतला फूंका

ETV News 24

Leave a Comment