ETV News 24
उत्तर प्रदेश

पत्रकार उत्पीडन और पत्रकारों की हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

साहरनपुर यू पी

प्रदेश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून-आलोक तनेजा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े दर्जनों पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की अगुवाई में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम(ई)विनोद कुमार सिंह को सोपते हुए प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पत्रकार उत्पीडन सहित पत्रकारों की हत्या पर रोक,पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार स्थायी समिति की बैठक शासनादेश के अनुसार प्रतिमाह आयोजित करवाने की मांग की है।ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त)ने ज्ञापन को तत्काल शासन तक पहुचाने सहित स्थानीय स्तर के मामले को तत्काल निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार अनीश सिद्दकी(दैनिक राष्ट्रीय स्वरूप), राज कुमार शर्मा(दैनिक जागरण-नागल)अनुज प्रताप सैनी(ग्लोब दर्पण),अनुज स्वामी-(अमर उजाला-नागल),नवाज़िश खान(न्यूज़ परिक्रमा),जोगेंद्र कल्याण(नवतेज tv चैनल),सतीश आजाद(वीर अर्जुन),अजमत अली(साधना प्राइम tv चैनल), नफीस-उर-रहमान(द पुलिस नाउ)अवनीश कुमार(tv100 चैनल),कमल कश्यप(शब्दो के शहेंशाह),सुधीर गुम्बर(पत्रकार), नीलम सैनी,गौरव सैनी(ग्लोब दर्पण) पत्रकार मु०मुजक्किर अहमद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट / मु० मुजक्किर अहमद

Related posts

PM Netanyahu asks Israelis to do ‘namaste’ instead of shaking hands amid coronavirus fears

admin

एमएलसी अरविंद यादव का चाँदी मुकुट पहनाकर किया गया सम्मान / प्रतिमा अनाबरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

ETV News 24

गरीब मजदूर की रोजी रोटी के चक्कर मे गई जान

ETV News 24

Leave a Comment