ETV News 24
देशबिहारसहरसा

केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर साधा निशाना भारतीय सबलोग पार्टी के जिलाध्यक्ष मोo मंसूर आलम

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

सहरसा ज़िला में भारतीय सबलोग पार्टी के जिलाध्यक्ष मोo मंसूर आलम ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर साधा निशाना।जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने मीडिया को बताया कि यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार को कोरोना ओर बाढ़ के महाप्रलय से कोई सख्ता नही है,इनको सिर्फ इस महामारी में वर्चुअल रैली के माध्यम चुनाव कराने पर टिकी हुई है,यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीबो की नही है,इस सरकार में पूंजीवादी को आगे बढ़त दे रहे है,गरीब लोग कोरोना और बाढ़ की झेल से मर रहे है,अभी सहरसा ज़िला के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में कई पंचायत में बाढ़ की पानी आने से कई एकड़ो में लगे फसल सहित माल मवेशी बाढ़ के पानी मे जलमग्न हो गए है।इस पर सरकार और प्रशासन को कोई ध्यान नही है।इस पर सरकार अभी तक चुप्पी साधकर चुनाव करवाना चाहती है।

Related posts

उप मेयर पद उम्मीदवार ने जनसंपर्क अभियान चलाकर चश्मा छाप पर वोट देने की अपील की

ETV News 24

4 जून को बेगूसराय में किसान संघर्ष समन्वय समिति के कन्वेंशन का होगा आयोजन , खगड़िया से 50 प्रतिनिधि लेंगे भाग – किरण देव यादव

ETV News 24

मोबाइल दुकान का ताला काट कर लाखों की चोरी

ETV News 24

Leave a Comment