ETV News 24
देशबिहाररोहतास

मंदिर के नहीं खुले गेट, बाहर से पूजा कर लौटे श्रद्धालु

नासरीगंज संवाददाता संजय कुमार
रोहतास जिले के कच्छवा में नाग पंचमी का पर्व श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया। अधिकांश श्रद्धालुओं ने घर में रहकर ही नाग देवता की पूजा अर्चना की। घरों में नमक खाने से परहेज रखा गया। हालांकि लॉकडाउन की वजह से मुख्य गेट बंद होने व नाग बाबा का मंदिर बंद होने से पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिला। मंदिर के गेट के बाहर से प्रशासन की देख रेख में बाबा की पूजा-अर्चना किया गया एवं दूध लावा चढ़ाया गया । वहीं नासरीगंज मोड़ स्थित बकस बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की गई। हालांकि वहां लगने वाला मेला व चहल-पहल इस बार नहीं होने से रौनक नहीं दिखी। जो नाग पंचमी पर हर वर्ष देखने को मिलती थी। मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने कोरोना जैसी वैश्विक आपदा को देखते हुए नागरिकों से पर्व को शांति व श्रद्धापूर्वक घरों में ही मनाने की अपील की।

Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का वर्चुअल छात्रनेता सम्मेलन का आयोजन

ETV News 24

संगम विहार में जेल का जवाब वोट से कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

हर्ष फायरिंग में एक की मृत्यु 4 जेल

ETV News 24

Leave a Comment