ETV News 24
देशपटनाबिहार

राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव संटू यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जेडीयू के पास कोरोना जांच समुचित व्यवस्था नहीं है

मसौढी से नीरज कुमार कि रिपोर्ट

मसौढी बिहार सरकार के पास कोरोना जांच समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कोरोना जांच रिपोर्ट काफी दिन बाद आने से मरीजों में काफी आक्रोश व्याप्त है। संटू यादव ने कहा कि अगर बिहार सरकार ने जल्द से जल्द सेनेटाइजर गांव गांव वार्ड बाइज माक्स नहीं हुआ तो बिहार की जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। और संटू यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को भगाना है, और 2020 में महागठबंधन का सरकार बनाना है। और बिहार बदलेगा। बहुत तेजी गति से विकास का कार्य होगा हर ब्लॉक और थाने में तानाशाही अफसरशाही रोका जाएगा। और बिहार को जनता को हर काम होगा और परेशानी नहीं होगा। इस मौके पर उपस्थित लाला प्रसाद यादव, कृष्णा प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमार मंडल, सबुजा चौधरी, इंदु देवी, राम उचित चौधरी,सुरेंद्र मुखिया, मनोज मुखिया,अरूण यादव, लाल बिहारी यादव और राष्ट्रीय जनतादल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

विधायक के आश्वासन पर खोले जा रहे हैं क्षेत्र के सुलिश गेट

ETV News 24

बान्दू में किसान चौपाल कार्यक्रम हुआ

ETV News 24

सावधानी हटी, दुघर्टना घटी…! ऐसी लापरवाही कहीं आपकाे भारी न पड़ जाए

ETV News 24

Leave a Comment