ETV News 24
देशबिहारसहरसा

जिलाधिकारी ने कोशी तटबन्ध का लिया जायजा

रिपोर्ट—मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

सहरसा ज़िला में कोशी तटबंध के भीतर कुंदह गाँव जाकर डीएम कौशल कुमार ने बाढ़-पीड़ितों का जायजा लिया,साथ ही डीएम कुमार ने अधिकारी-पदाधिकारी को तटबंध पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।साथ ही जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि कोशी का बराज क्यूसेक 3 लाख है,साथ ही हमने कोशी तटबंध के अंदर जितनी भी पंचायते है,सभी जगह के प्रतिनिधियो ओर आमलोगों को गाइड किए है,की जब पानी यहाँ आएगा तो 1फिट डेढ़ फिट उँचा लेबल होने की संभावना है।जहाँ भी डूबने की आशंका रहेगा वह कही उच्चे जगह पर चले जाएं।ओर साथ ही लोगो के डिमांड के मुताबिक 114 नाव सरकारी व गैर सरकारी नाव चलवा रहे है,ताकि बांध के भीतर में रह रहे लोगो को सुविधा मिल सके।साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी पूरे तरीके से एक्टिव है।ताकि किसी भी तरीके से जरूरत पड़े तो तुरंत एक्टिव हो जाएंगे।साथ ही कुंदह गाँव के समीप भी कटाव की स्थिति थी,जो वहाँ के स्कुटिव को भी निर्देश दे दिया गया है,साथ ही पहले से ही पूरे मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है।

Related posts

समस्तीपुर में बोलेरो के साथ एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार

ETV News 24

रात भर बिजली गुल उपभोक्ता परेशान

ETV News 24

आधुनिकता के दौर में गायब हो गई डोली व कहार की परंपरा

ETV News 24

Leave a Comment