ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

अधिशाषी अभियंता प्रांन्तीय खंड पीडब्ल्यूडी,डीएम आदेशों के बाबजूद नगरपालिका की जांच में देरी क्यों

नगरपालिका अध्यक्ष/ईओ की चर्चाएं हो ऊपर तक सांठगांठ
अजय सिंह
सीतापुर। करोड़ों के भ्रष्टाचार पर नगर पालिका लहरपुर पर उच्चस्तरीय जांच के लिए शिकायतकर्ता अतीक खान ने प्रधानमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रार्थना पत्र दिए थे जिन पर 14 बिंदुओं पर जांच होनी थी जिसको त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव स्तर से जिला अधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी को जांच हेतु निर्देश किए गए थे जिस पर तत्काल जिला अधिकारी सीतापुर मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर त्वरित एक उच्चस्तरीय टीम जांच हेतु गठन की जिसमें अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड बीपी सिंह व उप जिलाधिकारी लहरपुर राम दरस राम को जांच के लिए निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई कहने का तात्पर्य है कि जांच की गुहार जो शासन से प्रशासन तक लगाई गई थी। अतीक खान शिकायतकर्ता के द्वारा वह अभी भी जांच अधर में ही लटकी हुई है जबकि इस जांच को कब की पूरा हो जाना चाहिए था और शासन को जांच आख्या भी23मई 2020 तक पहुंच जानी चाहिए थी, परंतु अब तक यह जांच अधर में ही लटकी हुई है। आम जनमानस की जिज्ञासाएं बढ़ती जा रही है आखिर जांच में करोड़ों का नगरपालिका लहरपुर में सामने आया है। और जांच टीम बन चुकी थी। तो उसके बावजूद भी अभी तक जांच में कोई भी निष्कर्ष क्यों नहीं सामने आया और आखिरकार जांच लटकाए जा रही है या फिर कोई साठगांठ अन्दर ही अन्दर जांच को दबाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष जासमीर आंसारी/ईओ हनीफ खान के द्वारा तो नहीं की जा रही है?सूत्रो की माने तो अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बीपी सिंह बतौर इंजीनियर इस जांच का हिस्सा है लेकिन यहां पर एक सवाल दूसरा यह उठता है कि इसी विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत लहरपुर क्षेत्र जिनके कार्य क्षेत्र में आता है उनके द्वारा लहरपुर नगरपालिका के बिलों का सत्यापन भी किया जाता है। इसी विभाग में अधिशासी अभियंता बीपी सिंह प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के पास मामले की जांच है, तो अगर गड़बड़ घोटाला हुआ है तो उनके विभाग के सहायक अभियंता के ऊपर भी सवाल खड़ा होगा कि आखिर कार बिलों के सत्यापन ऐसे कैसे हो गए?क्या सहायक अभियंता प्रांन्तीय खंड लोनिवि का भी इसमें हिस्सेदारी रही है,करोड़ों का घोटाला हो गया कहने का तात्पर्य यह है कि जब लहरपुर नगर पालिका परिषद के ऊपर जांच होगी तो उसकी जद में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग भी आएगा इससे अछूता नहीं रहेगा बीच में चर्चाएं काफी सक्रिय हुई थी कि जो सहायक अभियंता बिलों का सत्यापन करते हैं,जांच पीडब्ल्यूडी प्रांन्तीय खंड के इसी अधिकारी के पास पहुंच चुकी है। लेकिन बाद में इन सारी अटकलों को चर्चाओं ने ही बदल दिया और मामले की जांच अधिशासी अभियंता बीपी सिंह ही करेंगे ऐसी खबर भी आयी, बताते चलें कि अधिशासी अभियंता बीपी सिंह का सेवानिवृत्ति का समय भी निकट बताया जा रहा है ।जिसके चलते कुछ और बातें भी होने लगी हैं कि इसी के चलते अधिशासी अभियंता बीपी सिंह प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग जांच में हीला हवाली कर रहे हैं। बातें तो यहां तक हो रही हैं कि मामले में सांठगांठ की जा रही है जिसके चलते जांच को सिर्फ लटकाया और दबाया जाने की प्रयास है जिससे कि सेवानिवृत्ति के समय अच्छा खासा पैसा बनाया जा सके हालांकि यह चर्चाएं कितनी सत्य है इनका तो पता नहीं क्यों की चर्चाओं का कोई अस्तित्व नहीं होता है लेकिन जिस तरीके से जांच महीनों से टल रही है। उससे ऐसा होना लाजमी है ।फिलहाल मामले में जांच मैं अभी कोई प्रगति नहीं की है जिससे की चर्चाओं का माहौल बन रहा है और अब देखना यह है कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बीपी सिंह और उप जिला अधिकारी लहरपुर राम दरश राम की टीम इस मामले को कब तक चल सुलजाएगी या फिर जो बातें आम जनमानस में चल रही हैं की अधिशासी अभियंता प्रांन्तीय खं लोनिवि बीपी सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद ही नगरपालिका लहरपुर की जांच में तेजी आयेगी, क्योंकि अधिशाषी अभियंता को पालिकाध्यक्ष पूर्व विधायक लहरपुर जासमीर आंसारी/ईओ हनीफ खान के द्वारा जुगाड़ु बना लिया गया है।देखना यह है की जांच कबतक होगी,या ठंडे बस्ते में ही बनी रहेगी।फिलहाल योगी नेतृत्व जिस तरह जीरोटाइरेंस पर काम कर रहा है तथा भ्रष्टाचार पर टेढ़ी निगाहें हैं उससे लहरपुर नगरपालिका परिषद के करोड़ों के घोटाले की जांच की धीमी गति पर सवाल उठना लाजमी है।

Related posts

टिड्डियो के दल ने तीसरे दिन भी मचाया उत्पात

ETV News 24

करहल पहुँचे जैन आचार्य विवेकसागर महाराज / आचार्य प्रमुख सागर ने गले लगाकर पेश किया अदुभुत नजारा

ETV News 24

बलिया मे हुई पत्रकार की हत्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment