ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

टिड्डियो के दल ने तीसरे दिन भी मचाया उत्पात

मछरेहटा – सीतापुर । एक तरफ कोरोना महामारी से लोग भय और आतंक के साए मे जी रहे है तो दूसरी ओर किसानो की लहलहाती धान और गन्ने की फसलों को बर्बाद करने के लिए टिड्डियो का दल लगातार हमले कर रहा है । मछरेहटा और गोंदलाम्ऊ ब्लाक मे तीसरे दिन भी टिड्डियो ने जमकर उत्पात मचाया । इस समय किसानो की नींद हराम है । रात दिन थाली तसला घण्टा ढोल बजाते हुए किसान खेतो मे दौड़ते भागते दिखाई दे रहे है । एसडीएम मिश्रिख राजीव कुमार पांडेय अपने दल बल के साथ लगातार किसानो के बीच पहुंच रहे है । काफी खबरे लगने के बाद कृषि विभाग की भी नींद टूटी है । रविवार से स्थानीय रामगढ़ चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी भी सक्रिय हुए । इसी क्रम मे रामगढ़ फैक्ट्री के वरिष्ठ प्रबंधक ( गन्ना ) सुनील कुमार बालियान तथा सुपरवाइजर अभिषेक वर्मा विजय शंकर चौबे अजय मिश्रा मछरेहटा ब्लाक के आदिलपुर बीहट बारेपारा सहित कईगांवो मे जानकारी लेने पहुंचे । उन्होंने किसानो को बचाव का उपाय बताते हुए खेतो मे दवा का छिड़काव भी कराया । इस सम्बन्ध मे रामगढ़ चीनी मिल के जी एम (केन ) उमाकांत पाठक ने बताया कि फैक्ट्री की ओर से किसानो की हरसंभव मदद की जाएगी फिलहाल टिड्डियो का दल कमलापुर की तरफ बढ़ गया है किसानो की मेहनत और सजगता से खतरा टल गया है । वैसे अचानक आई इस आफत से किसानो मे प्रशासन और विशेष रूप से कृषि विभाग के प्रति नाराज़गी है कि समय रहते इसकी सूचना नही दी गई । सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह दिखाई दिए । इनकी लापरवाही लहलहाती फसलो पर कितनी भारी पड़ती यदि किसान सतर्क न होता – इसकी कल्पना नही की जा सकती ।

Related posts

हैंडपंपों से नहीं निकल रहा पानी जनता प्यास से रही तड़प

ETV News 24

क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत कार्य शुरू

ETV News 24

खेलते-खेलते नहर में गिरी बालिका, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

ETV News 24

Leave a Comment