ETV News 24
उत्तर प्रदेशएटा

डीएम ने तहसील एटा सदर क्षेत्र में भ्रमण कर विकास कार्याें का लिया जायजा

एटा। डीएम सुखलाल भारती एवं सीडीओ मदन वर्मा ने तहसील एटा सदर क्षेत्र में भ्रमण कर विकास कार्याें एवं निर्माण कार्याें का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सर्वप्रथम विकासखण्ड सकीट क्षेत्र के ग्राम चिलासनी में ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 23 लाख की लागत से बनवाए गए अंत्येष्ठी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि अंत्येष्ठी स्थल में एक सेड, एक स्टोर, एक आॅफिस एवं अंत्येष्ठी स्थल की वाउण्ड्रीवाल कराई गई है।

*डीएम, सीडीओ ने* इस दौरान सिंचाई विभाग 28 लाख की लागत से कराए गए छछैना में निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार कार्य को भी मौके पर जाकर चैक किया। डीएम, सीडीओ द्वारा इस दौरान छछैना माइनर एवं मलावन रजवाह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि माइनर के पानी से क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई हेतु लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सकीट ब्लाक के पुरा ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 4 लाख की लागत से बनवाए जा रहे सामुदायिक शौचालय का भी जायजा लिया।

*इस अवसर पर* सीडीओ मदन वर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार भारती, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, एई सिंचाई सहित अन्य अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

Related posts

सुल्तानपुर प्रशासन ने किया एलर्ट,जनपद में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने ,आकाशीय विद्युत की चमक

ETV News 24

सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

ETV News 24

मोटरसाइकिल में अचानक लगी आग

ETV News 24

Leave a Comment