ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक की

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन के जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड से शेखपुरा मे इंदिरा कुमारी के अध्यक्षता मे हुआ संपन्न। बैठक में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूर्व से निर्धारित 10 जुलाई को परियोजना पर प्रदर्शन और 16 जुलाई को जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन गौरतलब है कि शेखपुरा समेत राज्य भर में बढ़ते करोना का प्रकोप के वजह से स्थगित करने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ और 16 जुलाई को डीएम इनायत खान को अपने 17 सूत्री माँग का लिखित मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया 17 सूत्री मांगों में से सेवका को 21 हजार सहायका को 15 हजार वेतनमान देने , सेविका सहायिका को 4 घंटा से अधिक काम नहीं लेने और अधिक काम लेने पर काम के हिसाब से दाम देने गोवा टेलांगना के तर्ज पर सेविका का और सहायिका को सहायता राशि देने राशन कार्ड वितरण नहीं करवाने एवं डीएलओ में शामिल नहीं करने साथ ही साथ सेविका सहायिका के स्वास्थ्य रक्षा की गारंटी करने , सेविका सहायिका के समय पर वेतनमान देने एवं बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने उच्च अधिकारियों के द्वारा भया दोहन नहीं करने समेत अन्य मांग शामिल है। यूनियन ने अपने संगठन की मजबूती के लिए सभी सेंटर के सेविका सहायिका को सरस बनाने एवं संगठन की मजबूती के लिए अभियान चलाने साथ ही साथ मांगे पूरी नहीं हुई आंदोलन को तेज करने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया बैठक में बिहार आंगनवाड़ी सेविका सहायका कर्मचारी यूनियन के जिला संरक्षक प्रभात कुमार पांडे आनंदी प्रसाद सिंह महासचिव हीरा कुमारी मीरा कुमारी रेखा कुमारी उषा कुमारी सिन्हा समेत अन्य जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से रमजान नगर में कटाव शुरू,लोग परेशान

ETV News 24

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने किया, परशुराम सेवा संस्थान कार्यालय का उद्घाटन

ETV News 24

परिवहन विभाग के 28 सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धको को डीजल खर्च पर चार्ज शीट मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक करेंगे मामले की जाँच वही पुष्टि होने पर वेतन से होगी कटौती

ETV News 24

Leave a Comment