ETV News 24
उत्तर प्रदेश

आपराधिक गठजोड़ में एक सिपाही बर्खास्त, एक साल से चल रही थी शराब तस्करी में लिप्तता की जांच, सीएम के सख्ती पर हुई कार्यवाही

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे की करतूत पर सीएम योगी सख्त हुए तो सूबे में संदिग्ध वर्दीधारिओं पर कार्यवाही में तेजी आ गयी है। जिले में एक सिपाही की बर्खास्तगी की गयी है जिस पर साल भर से अवैध शराब तस्करी में लिप्त होने की जांच चल रही थी। बताया जाता है कि रायबरेली जिले का रहने वाला सिपाही सुनील अमेठी व सुल्तानपुर जिले में तैनात रहा है। साल भर पहले अमेठी में ही एक टैंकर अल्कोहल पकड़ा गया था। तब उसके ड्राइवर ने बताया था कि वह अल्कोहल की अवैध तस्करी सिपाही सुनील के लिए कर रहा है। वह लंबे समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा है। उसे तब गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। ज़मानत पर छूटने पर उसे निलंबित कर दिया गया। तब उसकी तैनाती सुल्तानपुर पुलिस लाइ में थी। उसके विरुद्ध निवर्तमान एसपी ने जांच बैठाई थी । तभी से जांच कच्छप गति से चलती रही। कानपुर के चौबेपुर थानान्तर्गत बिकरू गांव के विकास दुबे ने सीओ सहित 8 पुलिस वालों की दबिश के दौरान हत्या कर दी तो तहलका मचा गया जांच में पता चला कि हिस्ट्री शीटर विकास की कई पुलिस वालों से सांठ गांठ थी। जांच में अब तो चौंकाने वाले तथ्य पता चल रहे हैं जिसमे दबिश की पहले दे सूचना देने अपराधी से लगातार संपर्क में रहने व जानकारी होने पर भी मनबढ़ पुलिस वालों पर कार्यवाही न किये जाने का खुलासा हो रहा है। इसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसरों को सख्त चेतावनी देकर जल्द एक्शन लेने की हिदायत दी गयी है। माना जा रहा है कि उसी के चलते साल भर से चल रही जांच तीन दिन में मुक्कमबल हो गयीं और एएसपी शिवराज ने उसकी बर्खास्तगी की रिपोर्ट एसपी को भेजी जिसपर कार्यवाही करते हुए उसे सेवा से मुक्त कर दिया गया।

Related posts

विधुत विभाग के ट्रासफार्मर फटने से हुई आशुतोष शर्मा की मृत्यु के बाद आज परशुराम राम सेना ने उपज़िलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा

ETV News 24

गांव स्तर पर बनाए 10 सभ्रांत लोगों की सूची: आईजी

ETV News 24

कुश्ती खिलाड़ी प्रेमलता ने जनपद का नाम किया रोशन

ETV News 24

Leave a Comment