ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

15 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

रोजी खातून
चरपोखरी/भोजपुर
नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के तत्वाधान में रेड क्रॉस ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें रेड क्रॉस सोसायटी की सचिव डॉ. विभा कुमारी की देखरेख में कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में नेहरू युवा केन्द्र की लेखापाल सरिता शर्मा, स्वयंसेवक सौम्या सिंह, प्रेम सागर पांडेय, कुमार मंगलम, कुमारी ज्योति, निकेश कुमार सिंह, अजय कुमार, शत्रुघन कुमार, कुंदन कुमार, ललन पासवान, संजय कुमार दुबे, शिव शंकर पांडेय, मुकुल सिंह, मोनू कुमार यादव और कन्हैया कुमार थे। इस अवसर पर सरिता शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना महादान है। महादान करना ही हमारा सच्चा धर्म है। लोगों को भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है और व्यक्ति रोग ग्रस्त हो जाता है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति चार माह पर आसानी से रक्तदान कर सकता है। इससे वह स्वयं स्वस्थ रहेगा और अगले की जान भी बच जाएगी। स्वयंसेवक कुमार प्रतीक ने कहा कि हम रक्तदान कर किसी की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्वयंसेवक कुमार मंगलम ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती। जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर शशांक शेखर श्रीवास्तव, कुमार प्रतीक, अनूप कुमार सिंह, विकाश सिंह, नवीन राय, आनंद कुमार, रोहित कुमार, निशांत कुमार, रजनीश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैला रहे युवक की शराब कारोबारी ने की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

ETV News 24

अलग-अलग जगह से दो वारंटी गिरफ्तार

ETV News 24

सैंटरो कार के साथ 174 लीटर विदेशी शराब बरामद तीन गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment