ETV News 24
उत्तर प्रदेश

वन विभाग व शासन, प्रशासन के मिली भगत से चलता है,अवैध कटान वहीं मुख्यमंत्री के आदेशों को धज्जिया उड़ाने मे आला अधिकारी मस्त क्या यही है,परियावर्ण बचाव का मन्सा

न्यूज राजधानी लखनऊ

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

लखनऊ – जनपद सुल्तानपुर मे आखिर कैसे चल रही अवैध आरा मशीन आखिर क्यों नहीं हो रहा है । अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई सूत्रों की माने तो महीने का मिलता है । खर्चा वन विभाग के अफसरों की मिलीभगत से चल रही है । अवैध आरा मशीन जहाँ एक तरफ जिला अधिकारी सी इंदुमती इस बार का लक्ष्य वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य 32 लाख है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा जनपद सुल्तानपुर में अवैध रूप से आरा मशीन और अवैध कटान का काम जोरों से चल रहा है। सूत्रों की मानें तो वन विभाग के आला अधिकारी समेत क्षेत्र के दरोगा व क्षेत्रीय रेंजर की मिलीभगत से अवैध आरा मशीन और अवैध कटान का चल रहा है कारोबार प्रदेश में योगी सरकार आते ही अवैध आरा मशीन संचालन पर नकेल कसने का काम सरकार ने किया था । लेकिन सरकार के 3 साल बाद भी सुल्तानपुर में एक भी अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई नहीं हुई है। जनपद में अवैध रूप से हो रही कटान में 1500 सौ से 2000 तक ली जाती है । पेडी और जनपद के कई स्थानों पर चल रही है। अवैध रूप से आरा मशीन और कटान प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों को कर रहे हैं । वन विभाग के आला अधिकारी दरकिनार जिला अधिकारी इस बार 3200000 पेड़ों को लगाने का लक्ष्य रखा है तो वहीं वन विभाग के अधिकारी पेड़ों की कटान कराने में जुटे हुए हैं जनपद के कई स्थानों पर चल रही है। अवैध रूप से कटान और अवैध आरा मशीन संचालन का जिम्मेदार कौन जांच कराने के बाद वन विभाग के अधिकारी देते हैं ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य का लिखित प्रमाण पत्र बताया जाता है कि उनके क्षेत्र में एक भी नहीं चलती अवैध आरा मशीन जहां तक ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत की बात की जाए तो सब अपने अपने वोटों को भुनाने में लगे हैं आखिर क्यों देंगे वह लिखित क्या वन विभाग के पास कर्मचारी नहीं अब देखने वाली बात यह होगी जिले की मुखिया जिला अधिकारी सी इंदुमती क्या कार्रवाई करती हैं। अवैध आरा मशीन और अवैध कटान पर
आखिर जनपद में नहीं चल रही है। अवैध रूप से आरा मशीन तो वन विभाग के आला अधिकारी क्यों नहीं दे रहे हैं।

Related posts

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने नवागत एसपी को बुकेट देकर किया सम्मानित*( UPWJU )

ETV News 24

पिता को न्याय दिलाने हेतु बेटी ने खोला मोर्चा

ETV News 24

शौचालय के नाम पर प्रधान सेक्रेटरी ने किया बंदरबांट

ETV News 24

Leave a Comment