ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

शहीद का गांव ज्ञानपुरा को किया गया सैनिटाइज

रूबी कुमारी
आरा भोजपुर के प्रभारी मंत्री सह पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री एवं एसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर जगदीशपुर के शहीद का गांव ज्ञानपुरा स्थित शहीद चंदन कुमार के घर सहित पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही शहीद चंदन कुमार के परिजनों के आठ सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। मालूम हो कि बीते 19 जून को चीन सैनिकों के झड़प में शहीद हुए चंदन कुमार का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ ज्ञानपुरा गांव में किया गया था। जिसमें प्रभारी मंत्री, कृषि मंत्री राजद विधायक रामबिशुन सिंह, जद यू विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित जिले के कई राजनैतिक दलों के नेताओं, सेना के अधिकारियों, डीएम, एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाकर्मियों सहित हजारों ग्रामीण शामिल हुए थे। अब जब की प्रभारी मंत्री व एसपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी द्वारा ऐहतियात के तौर पर मंगलवार को ज्ञानपुरा गांव को सैनिटाइज कराया गया ।
शहीद के परिवार से जुड़े आठ लोगों का लिया गया सैंपल इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि डीएम के निर्देश पर इसके लिए दो मेडिकल टीम गठित किया गया है। जगदीशपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि बिहिया की मेडिकल टीम ने ज्ञानपुरा गांव पहुंच कर आठ लोगों को स्वाब जांच के लिए सैंपल लिया है। वहीं कई लोगों का जगदीशपुर की मेडिकल टीम ने ज्ञानपुरा गांव में लोगों का थर्मल स्क्रीनिग कर जांच की। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह भी पता लगाया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री के संपर्क में कितने लोग आए थे। पूर्व विधायक सह भाजपा नेता भाई दिनेश ने भी अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में पहुंचकर अपने सभी सहयोगियों के साथ थर्मल स्क्रीनिग कराकर जांच करवाई। मंत्री को ज्ञापन सौंपने के दौरान भी लोग संपर्क में आए थे।

Related posts

राजस्व कर्मचारी की बैठक

ETV News 24

शिमला जाकर क्रेशर चला रहे दो मजदूर की भूस्खलन के दौरान मौत

ETV News 24

समस्तीपुर :झूठा मुकदमा में जेल में बंद समाजसेवी संजीव राय को रिहा करने की मांग पर माले- इनौस- का धरना- प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment