ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

चरपोखरी में पूर्व विधायक स्व. रघुपति गोप की 92 जयंती मनाई गई

चरपोखरी भोजपुर सोन अंचल किसान पंचायत के संस्थापक व पूर्व विधायक पिरो की 92 जयंती मनाई गई. सोन अंचल किसान पंचायत भोजपुर द्वारा प्रतिनिधि भवन चरपोखरी में मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र नारायण पाण्डेय (पूर्व शिक्षक )एवं संचालक हरेंद्र यादव जदयु प्रखंड अध्यक्ष चरपोखरी ने किया कार्यक्रम की शुरुआत माननीय गोप जी के तैलचित्र पर सामूहिक माल्यार्पण कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामदेव सिंह एवं रामलाल ठाकुर उपस्थित रहे. जयंती समारोह में उपस्थित जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश सचिव नेताजी संजय यादव ने कहाँ की माननीय गोप जी अपनी पूरी जिंदगी गरीबों, मजदूरों असहाय, समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए जिया. हमेसा से ही उनकी प्राथमिकता किसानों के लिए हर सुविधा मुहैया कराने हेतु रहा.स्व गोप जी पुरे बिहार के समाजवादी विचार धारा वाले गरीबों के बेटा के रूप में जीवन यापन किये. उनके द्वारा किये गए कार्य को याद कर उनकी सराहना की गई. जयंती कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सरकार से मांग रखी की ऐसे नेता की यादगार में चरपोखरी प्रखंड परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाया जाये. उनके नाम पर अनुमंडलीय अस्पताल बनाया जाये. प्रतिनिधि भवन के पास निर्मित विधायक निधि से से बने शौचालय को शीघ्र चालू किया जाये. सभी लोगों ने बोला की ऐसे व्यक्ति हमेसा हमारे दिलों-दिमाग़ में रहेंगे. जयंती समारोह की समाप्ति पर स्व. रघुपति गोप जी के सुपुत्र बृज बहादुर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जयंती समारोह में उपस्थित रामअयोध्या सिंह हरिनारायण सिंह, जीतेन्द्र जी अधिवक्ता, डॉ शैलेन्द्र कुमार, विमल कुमार, मदन सिंह, श्रीभगवान सिंह प्रखंड अध्यक्ष जाप पिरो,रिपु जी , विजय जी , किरण जी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Related posts

समस्तीपुर एसडीओ ऑफिस में लगी आग, मची अफरातफरी

ETV News 24

SP, मनोज कुमार, ने जदिया एटीएम लूट कांड का किया खुलासा

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत सैदपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर बस स्टैंड 15 वी बीते योजना के तहत तीन लाख 6 हजार से स्नानघर शौचालय का विधिवत उद्घाटन किया

ETV News 24

Leave a Comment