ETV News 24
देशपटनाबिहार

सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो कर दी धान रोपनी

मसौढ़ी नगर के वार्ड संख्या 15 में मेन रोड से गांधी मैदान की तक सड़क घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगा। मोहल्ले के लोगों ने सोमवार को दलदल बनी सड़क पर धान की रोपनी कर नगर परिषद की उदासीनता के खिलाफ विरोध जताया। मोहल्लावासियों अधिवक्ता अजीत कुमार व राजेंद्र कुमार मुन्ना के नेतृत्व में अश्वनी कुमार, वीरेंद्र कुमार,अजय कुमार, कुंदन कुमार,बच्चा बाबू समेत अन्य लोगों ने सड़क पर धान की रोपनी की। अन्य लोगों ने सड़क पर धान की रोशनी की। उनका आरोप था कि सड़क की मरम्मत ई में जेएसबी पत्थर बालू का मिश्रित पत्थर की जगह मिट्टी का प्रयोग किया गया है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने 24 जून को कार्यालय पदाधिकारी किशोर कुणाल से की थी, और उन्होंने यहां आकर इसका मुआयना भी किया था। साथी संवेदक की जीएसबी पत्थर की ही प्रयोग करने का आदेश दिया था। बावजूद संवेदक द्वारा ऐसा नहीं किया जा सका।

*किशोर कुणाल कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मसौढ़ी*
बारिश होने के कारण जीणो॔द्वार कार्य बाधित है, और मोहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्राक्कलन के मुताबिक ही जीणो॔द्वार में जीएसबी पत्थर का प्रयोग करने का आदेश दिया गया है।

Related posts

भारतीय स्टेट बैंक ने आयोजित की ऋण वापसी शिविर समय पर ऋण अदायगी करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित— केवल कुमार

ETV News 24

राजवाहा से बरामद हुआ अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी

ETV News 24

अतिक्रमित भूमि को खाली कराने में कोई कोताही नहीं बरतें अधिकारी ——डीएम

ETV News 24

Leave a Comment