ETV News 24
देशबिहाररोहतास

कोरोना संक्रमित 14 इलाके सील, प्रशासन अलर्ट

सासाराम
रोहतास जिला प्रशासन ने 14 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। इलाके में लोगों का आवागमन को रोकने के लिए दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सील किए गए इलाके में दावथ प्रखंड के बोदाढ़ी, डेहरी नगर परिषद व चेनारी शामिल है।
डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि सासाराम के फजलगंज गीताघाट कॉलोनी, दावथ प्रखंड के बोदाढ़ी के वार्ड संख्या 14 व 15, चेनारी प्रखंड के केनार कला पंचायत के 11, पेबंदी पंचायत के 13 व उगहनी पंचायत के वार्ड संख्या तीन के अलावा डेहरी नगर परिषद के वार्ड संख्या एक, दो व 36 में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। जिसके बाद संबंधित वार्ड के मोहल्ला को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए उसे सील करने के लिए डीएम व एसपी ने आदेश जारी करते हुए 24 घंटे सुरक्षाबलों तथा मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। आदेश जारी होने के बाद सोमवार को उसे सील कर दिया गया। इन वार्डों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। कहा कि अबतक 316 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 270 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं, जबकि एक की मौत हुई है। 45 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कोरोना मीटर
अबतक कुल संक्रमितों की संख्या : 316
अबतक कुल स्वस्थ : 270
अबतक कुल मृत : 01
अब कुल सक्रिय : 45

Related posts

बिहार के युवा स्किल व हुनरमंद है – विक्की राय

ETV News 24

रोहतास के कुंदन सिंह भी बने आर्मी सेना के लेफ्टिनेंट

ETV News 24

कृषिरत महिलाओं पर अखिल भारतीय समनिवत अनुसंधान परियोजना समुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अंतर्गत सैदपुर पंचायत के कनुऑ गांव के पासवान टोला में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment