ETV News 24
देशबिहाररोहतास

योग से खत्म होती है मनुष्य के अन्दर की नकारात्मकता

पुष्पा कुमारी
रोहतास जिला में डेहरी ऑनसोन विश्व योग दिवस के मौके पर रविवार को अनुमंडल क्षेत्र में जगह -जगह योग दिवस मनाया गया। डेहरी के पतंजलि आदर्श योग स्थल पर आचार्य शैलेन्द्र कुमार एवं माधुरी देवी के निर्देशन में लोगों ने योग किया । योग के प्रयोग और उपयोग पर भी विस्तार से जानकारी दी गई ।
मुख्य अतिथि विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि योग से मनुष्य के अन्दर की नकारात्मकता खत्म होती है । पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा है कि चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग है। योग मनुष्य की समता और ममता को मजबूती प्रदान करता है। मौके पर विनय कुमार सिंह ,प्राचार्य प्रोफेसर अशोक सिंह, हरिनारायण सिंह, रणविजय सिंह , संजय कुमार गुप्ता , हर्षवर्धन कुमार ,गिरजाधारी पासवान, अशोक सिंह , संतोष कुमार, रामानंद सिंह, आशीष कुमार, जितेंद्र सिंह, कृष्णा पासवान , पूर्व चेयरमैन शंभू राम ,अजय ओझा , महिला जिला प्रभारी सरोज देवी ,माधुरी देवी , रानी पांडे ,प्रभादेवी लालमुनी देवी , मुना देवी, सावित्री देवी आदि ने योग शिविर में भाग लिया । वहींअरविद सोसाइटी में डॉ गंगा सागर सिंह के निर्देशन में योग दिवस मनाया गया । डालमियानगर स्थित बंगाली क्लब, पूर्व सैनिक कल्याण संघ द्वारा अध्यक्ष आरके सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया ।मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अवधेश अहीर, सुनील शरद, डॉ. रामनाथ सिंह, योग गुरु शैलेंद्र जी, हरिनाथ तिवारी, आदि लोग उपस्थित थे। बस्तीपुर निवासी समाजसेवी दयानंद सिंह उर्फ डब्लू सिंह, भाजपा नेता आनंद पांडेय, डेहरी निवासी वार्ड 38 के पार्षद सह भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री संजय शर्मा, पातंजलि योग समिति की बीएसटी प्रभारी रोहतास की प्रभारी माधुरी देवी ने भी योग दिवस मनाया। इसके अलावे राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कलावती देवी ने भी योग के फायदे बताए।
वही नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तियरा सीआरपीएफ कैम्प में सहायक समादेष्टा सुभाष चन्द्र झा के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया। कैम्प परिसर स्थित मैदान में योग से होने वाले फायदा के बारे में बताया गया। नौहट्टा के जिला पार्षद महेंद्र कुमार के अलावा कई ने योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।

Related posts

पंचायत सचिव और वार्ड सभा वार्ड सचिव चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

ETV News 24

इनौस-माले नेता आसिफ होदा पर झूठा मुकदमा कर जेल भेजवाने वाले जेई के खिलाफ होगा आंदोलन- बंदना सिंह

ETV News 24

कम्यूनिटी किचन के माध्यम से प्रशासन ने जरूरतमंदों के घर- घर तक पहुंचाया भोजन

ETV News 24

Leave a Comment