ETV News 24
देशबिहाररोहतास

जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बेलौंजा सोन डीला पहुँच कर बाढ़ क्षेत्रो का जायजा लिया

प्रीति कुमारी
रोहतास जिला के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कल वार्ड का जायजा लेने पहुंचे बताया जाता है कि बेलौंजा सोन डीला में यूपी के गाजीपुर जिले के लोग रह कर खेती का कार्य करते है बाढ़ आने पर पानी सोन डीला में पहुँच जाता है जिसके कारण लोग परेशानी में पड़ जाते है प्रसासन कि मदद से बाहर निकाला जाता है इस बार बाढ़ कि चपेट में लोग न पड़े इसके लिए जायजा लिया और उन परिवारों से मिल कर पूछा कि आखिर क्या परेशानी है कि बाढ़ के पूर्व कैम्प में क्यो नही रहते है डीएम ने सभी बिंदुओं पर पहल करते हुए आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही डीला के रूपरेखा को देखा डीएम ने बताया कि प्रसासन आपदा से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर रही है नौहट्टा जैसे क्षेत्रों में परेशानी अब नही होगा इस मौके पर एसडीएम लालज्योति सहदेव बीडीओ बैजू मिश्रा सीओ ब्रजबिहारी कुमार थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह स्थानीय मुखिया नागेंद्र पटेल ग्रामसेवक ददन राम मौजूद थे।

Related posts

पटना के पत्रकार का परिवार भूखे रहने पे मजबूर, इंसाफ के लिए तीन सालों से लगा रहा चकर

ETV News 24

उपेंद्र कुशवाहा को जदयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष बनाये जाने पर नेताओं ने बधाई

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने लूट व हत्या कांड में आधा दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment