ETV News 24
देशबिहाररोहतास

संझौली में बनेगा नर्सिंग कॉलेज, उप प्रमुख के मांग पर मंत्री ने दिया आश्वासन

रोहतास जिला के संझौली प्रखंड अंतर्गत बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह से मिलकर संझौली की उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय ने अपने क्षेत्र की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उप प्रमुख ने समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र भी मंत्री को प्रदान किया जिसमें मुख्य रूप से संझौली में सरकारी एएनएम तथा जीएनएम कॉलेज खोले जाने की मांग की गई है। पत्र में इस बात पर चर्चा की गई है कि बिक्रमगंज अनुमंडल में सरकार की घोषणा के अनुरूप कहीं भी एएनएम तथा जीएनएम के कॉलेज की स्थापना नहीं की गई है। ऐसे में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद लड़कियों को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने में ऐसे संस्थानों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उप प्रमुख ने बताया कि मंत्री महोदय द्वारा उनके सरकार के इसी कार्यकाल में संझौली में ऐसे कॉलेज की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन से संझौली में इसके लिए जमीन चिन्हित करने हेतु निर्देश सरकार के स्तर से जारी किया जाएगा। डा मधु ने बताया कि हमारे क्षेत्र की होनहार लड़कियां नजदीक में इंस्टिट्यूट नहीं होने तथा निजी कॉलेजों में अत्यधिक राशि लिए जाने के कारण ऐसे शिक्षा लेने से वंचित रह जाती हैं। इन्होंने घीन्हु ब्रह्म के पास सहायक थाना का निर्माण, तथा संझौली में सरकारी महिला फुटबॉल एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने सहित अन्य मांगों को भी राज्य सरकार के मंत्री के समक्ष रखा।

Related posts

पहले चरण के कोरोना टीकाकरण में रोहतास 36 वें पायदान पर रोहतास

ETV News 24

कार और बस की टक्कर में समस्तीपुर के डॉक्टर सहित 3 लोग घायल

ETV News 24

सासाराम में साढ़े छह अरब से रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण

ETV News 24

Leave a Comment