ETV News 24
देशपटनाबिहार

चैम्पियन परियोजना की महिला वार्ड सदस्यों ने शुरू किया मास्क पहने हम सब अभियान

सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज एवं लोक माध्यम के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत पटना जिला के मसौढ़ी एवम् पालीगंज की महिला वार्ड सदस्यों ने ‘मास्क पहने हम सब अभियान’ की शुरुआत की है.

महिला वार्ड सदस्यों ने अपने – अपने वार्ड में यह महसूस किया है की जब से कोरोना वायरस महामारी का अनलोक फेज एक शुरू हुआ है उस समय से लोग अत्यधिक लापरवाह हो रहे हैं, एवं जो डर पहले व्याप्त था उसको भूलकर वायरस से बचाव वाली साब्धानियों से समझौता कर रहे हैं, जो की बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है. चूँकि सम्पूर्ण देश, बिहार राज्य एवं पटना जिला में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इसलिए लोगों को फिर से समझाने की जरुरत महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा महसूस की गई है. आज के कार्यक्रम के तहत महिला वार्ड सदस्यों ने सामुदायिक बैठक एवं अपने वार्ड में राउंड लगारकर मास्क वितरण किया, मास्क से होने वाले बचावों के सम्बन्ध में समुदाय के लोगों से विस्तृत रूप से चर्चा की और समझाने का प्रयास किया की आर्थिक गतिविधियों को पुनः शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा अनलोक फेज शुरू किया गया है एवं इसका कतई यह मतलब नहीं है की कोरोना का खतरा हमलोगों के ऊपर से टल गया है. कार्यक्रम के दौरान मास्क से जुड़े हुए नारे जैसे की ‘मास्क ही बचायेगा, कोरोना से जीतायेगा’, ‘मास्क पहनिए, काम पर चलिए’, ‘कोरोना से करे सबकी रक्षा, मास्क ही है सबसे बड़ी सुरक्षा’ इत्यादि नारे लगाकर लोगों को मास्क या किसी अन्य कपडे से फेस कवर करने, एक मीटर की शारीरिक दूरी का पालन करने एवं हाथों को साबुन पानी या सेनिटाइजर से बार बार धोते रहने के प्रेरित किया गया. 

Related posts

किसान सलाहकार हड़ताल पर

ETV News 24

बंजारा परिवार की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म । गला घोट कर मारने का भी प्रयास

ETV News 24

कपड़ा विक्रेता पर प्राथमिकी

ETV News 24

Leave a Comment