ETV News 24
देशबिहाररोहतास

कोचस अम्बेडकर पार्क में गरीब-गुरबों को भोजन कराकर राजद समर्थकों ने मनाया सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73 वां जन्मदिवस

कोचस(रोहतास) स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 06 अंतर्गत सूर्य मंदिर रोड स्थित अम्बेडकर पार्क कोचस के प्रागंण में समाजिक दुरी बनाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद का 73वां जन्मदिन “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाई गई। जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र चौहान एवं संचालन जिला महासचिव रामप्रवेश सिंह कुशवाहा ने किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मिले पर कोई भी केक नहीं काटा गया न मोमबत्ती जलाई गई. इस पुनीत अवसर पर गरीबों को भोजन कराया गया साथ ही उनकी समस्याएं सुनी गई और निराकरण की पहल कि गई. इस अवसर पर राजद करगहर विधानसभा के प्रभारी सह राजद विधायक प्रत्याशी ने कहा है कि गरीबों के लिए संवेदना और तानाशाहों के खिलाफ मुखर आंदोलन ही लालू प्रसाद की पहचान रही है. मुखरता से गरीबों शोषितों और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ते रहें है. लालू जी ने बिहार की तमाम सामाजिक विसंगतियों को खत्म किया और गरीबों के हक़ का झंडा बुलंद किया. चाहे कितनी भी विषम परिस्थिति आई, कभी घुटने नहीं टेके, कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. वो आज भी बिना थके, बिना झुके लड़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना संकट में भूख से परेशान गरीबों की व्यथा सुनकर उनका खुद मन व्यथित है. गरीब, पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ने वाले एक ऐसे राजनेता जिनका जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है आज पूरे देश में करोना नामक विपदा है और सरकारी तंत्र जश्न और चुनाव की तैयारी में डुबा है, लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार खत्म.लिहाजा गरीबों का सम्मान ही लालू प्रसाद के लिए जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिवस के अवसर खुद प्रदेश महासचिव विजय कुमार मंडल, राजद के विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, कोचस नगर अध्यक्ष उपेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ बिनय बिहारी, नगर उपाध्यक्ष धन्जी कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र चौहान, राम प्रवेश सिंह जिला महासचिव, इब्राहिम अंसारी सचिव, राजद नेत्री बिंदा देवी, उमा शंकर गुप्ता जिला सचिव, अरविंद यादव, जितेंद्र यादव, मलिक पासवान,धनंजय सिंह, जागमोहन सिंह, छात्र अध्यक्ष अशिक अहमद, राणा सिंह, राजा सिंह, मंटू चौहान, भीम चौहान, शोहेल आर्फित, रणजीत कुमार सिंह, मोहन पाहलवान, जीतेंद्र सिंह, सोपाड़ी पासवान, दया शंकर सिंह, राम प्रवेश कुशवाहा सरपंच, सुदामा सिंह, विजय सिंह, बड़े राय सहित कई राजद कार्यकर्ताओं ने मिलकर राजद कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से गरीबों के भोजन करवाया गया. इस मौके पर बहुत से राजद कार्यकर्ता, मजदूर, किसान उपस्थित थे।

Related posts

लोदीपुर गांव के हरिजन टोला में डायरिया के प्रकोप से पिता पुत्र की मौत

ETV News 24

पत्रकार सुभाष कुमार के हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगा कर किया प्रतिरोध प्रदर्शन

ETV News 24

समस्तीपुर RNAR कॉलेज में 27 को होने वाले पार्ट 3 का परीक्षा अब K.E inter स्कूल में होगा

ETV News 24

Leave a Comment