ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

वारिसनगर के रहुआ में समाज सेवी सुंदेश्वर राम ने निजी कोष से वार्ड 3 का सड़क का किया मरम्मत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

वारिसनगर के रहुआ पश्चिमी वार्ड 3 में वर्षो में जर्जर मुख्य मार्ग को समाज सेवी सुंदेश्वर राम ने निजी कोष से रेबिस और इट से सड़क का मरम्मत करवाया।
स्थानीय लोगो का कहना है कि जनप्रतिनिधि को कोई धयान नही है जबकि इस मार्ग से वारिसनगर,हायाघाट,दरभंगा और समस्तीपुर का मुख्य मार्ग है और कोई धयान नही देते है जबकि इस क्षेत्र में जब कभी सांसद या मंत्री आते है तो एक टेलर मिट्टी डालकर काम चला लेते है और जब वर्षा होती है तो सड़क पूरी तरह झील में तब्दील हो जाती और कई लोग इस जर्जर सड़क से आते जाते कई बार गिर जाते है जिससे लोगो की हाथ पांव भी टूट चुका है।
इस समाज मे ऐसे लोग बहुत कम है जो जनता की समस्या को बिना स्वार्थ के काम करने के लिए तैयार रहे लेकिन समाज सेवी सुंदेश्वर राम उर्फ मोना प्रसाद ने हर मुसीबत में जनता के दुख दर्द में साथ दिया है और जनता के हित मे लगातार काम करते रहते है

Related posts

जिला उप विकास आयुक्त ने कोविड वैक्सिनेशन को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV News 24

डकहा बीमारी से गाय की मौत, 3 सदस्य की टीम ने की जांच

ETV News 24

दो बोरा व्हिस्की बरामद धंधे बाज भागने में सफल हो गया

ETV News 24

Leave a Comment