ETV News 24
क्राइमदेशपटनाबिहार

केस में जमानतदार बनने से मना किया तो दंपती को जमकर पीटा

मसौढ़ी एक केस में अभियुक्त का जमानतदार बनने से इंकार करने पर अभियुक्तों ने मोहम्मद महमूद आलम और उसकी पत्नी को घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।अंजाम भुगतने की धमकी दे सभी वहां से निकल भागे। घटना मसौढ़ी थाना के नदौल गांव की है। बताया जाता है कि स्थानीय गांव निवासी मोहम्मद शोरू और उसके परिवार के अन्य लोगो पर पूर्व से एक मामले में केस दर्ज है।इसे लेकर वह जमानत के लिए गांव के महमूद आलम को अपनी ओर से जमानतदार बनाने की पेशकश की थी लेकिन महमूद ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इस पर सभी आरोपी आक्रोशित हो उठे और योजना बनाकर बुधवार की शाम हुए सभी महमूद आलम के घर पर चढ़ गए और वहां मौजूद उसकी पत्नी शहनाज खातून के साथ गाली गलौज करने लगे। इस बीच घर में मौजूद महमूद आलम हो हल्ला सुनकर जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपितों ने उसे लाठी डंडे से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया।बाद में इस संबंध में महमूद आलम की पत्नी शहनाज खातून ने गांव के मोहम्मद शेरू, मोहम्मद शमशाद आलम, मोहम्मद नौशाद आलम। मोहम्मद नैसेर व मोहम्मद चांद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है थी।

Related posts

जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया घंटो सड़क जाम

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में अखबार विक्रेता जख्मी

ETV News 24

कोरोना वायरस में सस्ते मास्क का वितरण कर मुखिया जी लूट रहे वाहवाही

ETV News 24

Leave a Comment