ETV News 24
देशबिहाररोहतास

भारत के संविधान संयुक्त विचारधारा को विकसित करना होगा:  गिरिजा धारी पासवान 

डेहरी ओन सोन रोहतास 

सम सोसाइटी ऑफ इंडिया रोहतास बिहार के संस्थापक/ अध्यक्ष गिरिजा धारी पासवान ने कहा कि हमारे यानि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति  OBC or Minority के सारे लोग ब्राह्मणवादी सरकार के द्वारा प्रायोजित मुद्दे के पीछे पड़कर अपना सारा समय, धन और दिमाग बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने मिशन से भटक गये हैं सरकारी मुद्दे में फँस कर रह गये हैं , दिन रात उसी पर बहस करते रहते हैं । उसी का गुणगान करते रहते हैं, कोई उसकी आलोचना करने में अपने आप को गौरवान्वित समझता है तो कोई उसकी प्रशंसा करने में मग्न है ।उन्होंने कहा कि

हमारा मानना है कि सभी मुद्दे को भूलकर सिर्फ हमे सारा समय ब्राह्मणवादी रूपी सरकार चाहे वो भाजपा हो, कांग्रेस हो, राजद, जदयू, बसपा, सपा, लोजपा हो यानि वर्तमान में विद्यमान सभी पार्टियों को सत्ता से बेदखल कर बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित भारत का संविधान से युक्त विचारधारा को विकसित कर एक मजबूत बिकल्प तैयार करने पर सभी को मिलकर काम करने पर पूरा ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

तभी हमारे समस्याओं का निदान के साथ साथ भारत का संविधान और देश सुरक्षित रह पायेगा।

Related posts

दो बोरा व्हिस्की बरामद धंधे बाज भागने में सफल हो गया

ETV News 24

भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख के साथ दो पंचायत में बैठक

ETV News 24

बिहार मे पाबंदी के बावजूद 14 चक्का ट्रकों से हो रही है गिट्टी कि अबैध दुलाई

ETV News 24

Leave a Comment