ETV News 24
देशपटनाबिहार

वार्ड पार्षद के लिए 50 हजार की आकस्मिक निधि मंज़ूर

मनेर से नीरज कुमार कि रिपोर्ट
मनेर बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की विशेष बैठक में 4 करोड़ 84 लाख 37 हजार रुपया लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। वर्ष 2020/ 21 बजट में अनुमानित कुल आय 42करोड 49 लाख 55 हजार रुपए एवं कुल खर्च 37 करोड़ 65 लाख18 हजार प्रस्तावित है। बैठक से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अनुपस्थित रहे। इस बैठक में मनेर नगर पंचायत में अगले एक वर्ष तक किए जाने वाले कार्यों का विस्तृत विवरण कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला ने प्रस्तुत किया। पार्षद अमोल बजाज ने बजट में आकस्मिक पार्षद निधि का प्रावधान करने का मुद्दा उठाया चर्चा के बाद सभी बोर्ड के लिए 50/50 हजार रुपए की आकस्मिक पार्षद निधि का प्रावधान कर इसे बजट में शामिल किया गया।शहर की सफाई का मुद्दा उठाते हुए पार्षदों ने सफाई एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं हाईकोर्ट के फैसले के आलोक में पूर्व से नगर पंचायत में काम करने वाले सफाई कर्मियों को काम पर रखने का मामला उठाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सफाई कर्मी को सफाई एजेंसी के अधीन ही काम करना होगा। आउटसोर्सिंग पूर्व में लागू कर दी गई है। इस बैठक उपस्थित में पार्षद संजय साव, रविंद्र कुमार शौंडिक, बबीता देवी, प्रधान लिपिक मुकेश कुमार, सागर राय, चंदन कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे

Related posts

26वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एकमात्र युवा एकता युवा मंडल के संस्थापक मो० एजाज के उत्तम समाजिक कार्य को देखकर नेहरु युवा केंद्र बिहार द्वारा चयन किया गया

ETV News 24

मसौढ़ी में नगर चेतना मंच के द्वारा 50 घरों में दही चूड़ा और तिलकुट का वितरण की गई है

ETV News 24

मधुरापुर पंचायत के मोहनपुर हाट परिसर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार व भारतवर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दुनिया के मानचित्रो में अपनी पहचान बना ली है

ETV News 24

Leave a Comment