ETV News 24
उत्तर प्रदेश

आवेदन लेकर विकास भवन पहुंची महिला पीआर डी

सीतापुर

सीतापुर 3 महीने बाद भी ड्यूटी न मिलने से परेशान महिला की आईडी विकास भवन की दौड़ लगा रही है अधिकारी से नोहर का ड्यूटी की मांग की जा रही है विकास भवन आईपीआरडी राम लली वर्मा सीतापति किरण मिश्रा आदि ने बताया कि ड्यूटी देने में भेदभाव किया जा रहा है जो पीआरडी पहले ड्यूटी कर चुकी हैं उन्हें ही दोबारा ड्यूटी दी जा रही है ड्यूटी का कोई रोस्टर भी नहीं बनाया गया है सभी को बराबर का मिलना चाहिए जो काम करना चाहता है उसे काम नहीं दिया जाता है ड्यूटी की मांग को लेकर 8 महिला पर आईडी युवा कल्याण कार्यालय पहुंची थी अधिकारी से मुलाकात करने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा जिले में करीब 100 महिला पीआरडी हैं जिसमें से 70 पीआरडी चकरी है और बीच के करीब महिला पीआरडी ड्यूटी कर रही हैं

Related posts

थाना शाही क्षेत्र मे लूट को अंजाम देने वाला अपराधी विफल

ETV News 24

पुलिस ने मुठभेंड में पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

ETV News 24

श्रद्धा भाव से याद किए गए महान शिक्षक डॉ राधाकृष्णन

ETV News 24

Leave a Comment