ETV News 24
देशबिहारराजनीतिसमस्तीपुर

नागरिकता कानून के कार्यकर्ताओं को जेल भेजने के खिलाफ सब याद रखा जाएगा प्रदर्शन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दिल्ली दंगा के आरोपी भाजपा नेताओं को छूट और विरोधियों को जेल नहीं चलेगा- मेराज आलम!

सरायरंजन 

नागरिकता संशोधन कानून के आंदोलनकारियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के बरबट्टा पंचायत के सुगापाकर गांव में सब याद रखा जाएगा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आहूत सभा की अध्यक्षता युवा समाजसेवी मेराज आलम ने किया. सभा को संबोधित मो० गुलाब, सुधीर कुमार, मो० तौकीर, नंदू कुमार मो० फूल, जिशान आलम, मो हिरा, मो० वसीत आदि समेत कई आइसा- इनौस के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर बदले की भावना से कारबाई करने वाली मोदी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे. बतौर अध्यक्ष सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता मेराज आलम ने कहा कि दिल्ली दंगा के मास्टरमाइंड कपिल मिश्रा खुल्लमखुला घूम रहा है. सरकार आमजनों को कोरोना से लड़ने की अपील कर रही है और इसके आड़ में खुद आंदोलनकारियों को निशाना बना रही है. लगातार धार्मिक उन्माद फैलाने वाले की कोशिश में लगे अनुराग ठाकुर छुट्टा घूम रहा है लेकिन सीएए, एनआरसी, एनपीआर आंदोलन के तमाम कार्यकर्ताओं को देशभर में चुन- चुनकर उन पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. यह सरकार की दोमुंहा नीति है. सरकार अपनी दोमुहां नीति से बाज आएं नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Related posts

निर्दलीया विधायक उम्मीदवार डा एपी सिंह ने किया जनसंपर्क मतदाताओ ने दिया आशिर्वाद

ETV News 24

पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

ETV News 24

जयनगर के डीबी काँलेज बना साप बिछुओ का बसेरा।बिहार सरकार की सारे दावे हुआ फेल

ETV News 24

Leave a Comment