ETV News 24
क्राइमदेशपटनाबिहार

सेंधमारी कर 2.50  लाख का मोबाइल समेत अन्‍य सामान गायब किया, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मसौढी

थाना से महज 500 गज की दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान में बीते सोमवार की देर रात सेंधमारी कर अज्ञात बदमाशों ने अढाई लाख रूपए का मोबाइल समेत अन्‍य सामान गायब कर दिया। घटना की जानकारी दुकानदार सह धनरूआ थाना के चंदापर ग्रामवासी अनिल कुमार सिंह को मंगलवार की सुबह उस वक्‍त हुई जब वह दुकान खोला। बाद में उसने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक स्‍थानीय पाली मोड से कुछ गज पहले अनिल कुमार सिंह की मोबाइल बाजार के नाम से मोबाइल की एक दुकान है। रोज की भांति वह सोमवार की शाम भी अपनी दुकान बंद कर अपना घर चला गया। उसकी दुकान से सटे पूरब लुहार की एक दुकान है जिसमें दरवाजे के रूप में टीना का दरवाजा लगा हुआ है। इधर सोमवार की देर रात बदमाश उक्‍त लुहार की दुकान में घुस आएं और मोबाइल बाजार की दुकान में सेंधमारी कर उसमें घुस आएं। इसके बाद बदमाशों ने वहां से अढाई लाख का मोबाइल समेत अन्‍य सामान गायब कर दिया। सबसे आश्‍चर्य की बात है कि उससे कुछ दूरी पर ही एटीएम है और वहां रात में चौकीदार एटीएम की रखवाली करता है। बाबजूद चौकीदार को भी इसकी भन‍क नहीं लगी।

Related posts

समस्तीपुर में महिला ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV News 24

कोरोना से लड़ने के लिए आक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की गारंटी हो- बंदना सिंह

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर में तेज धारदार हथियार से बेरहमी पूर्वक गला काटकर युवक की हत्या

ETV News 24

Leave a Comment