ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने 50वाँ स्थापना दिवस कार्यालय पर झंडा तोलण कर मनाया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन* ने अपना अखिल भारतीय संगठन सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) के स्थापना का 50 वां वर्ष गांठ पर झंडोत्तोलन कर बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय में मनाया l
उपस्थित दवा प्रतिनिधियों ने श्रमिकों और गरीब मजदूरों और किसानों के हित में लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया l अपनी नौकरी की सुरक्षा, रोजगार की सुरक्षा तथा कटनी छटनी नहीं चलेगा, महंगाई पर रोक लगाई जाए , डीजल पेट्रोल का दाम कम किया जाए इत्यादि मांगों के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण कर सीआईटीयू के 50 वीं वर्षगांठ को मनाया l
कार्यक्रम की शुरुआत सीआईटीयू के जिला के सह सचिव और बी.एस.एस.आर. यूनियन के उपाध्यक्ष पार्थो सिन्हा ने झंडोत्तोलन कर किया तथा उन्होंने बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय में उपस्थित मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के 50 वर्षों के गौरवमय इतिहास को एकता और संघर्ष के प्रतीक और लगातार श्रमिकों के हित में किए गए कार्यों को रखा l
सभा को सीआईटीयू के कोषाध्यक्ष और बी.एस.एस.आर. यूनियन के सचिव श्याम सुंदर कुमार ने संबोधित किया l सीआईटीयू के 50 वर्षों के गौरवमय एकता , संघर्ष और बलिदान की चर्चा करते हुए, वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना वैश्विक महामारी की आड़ में श्रम कानूनों को खत्म करने की ओर अग्रसर है l जो केंद्र सरकार के मानवीय मूल्यों के प्रति हराश को प्रदर्शित करता है l वर्तमान केंद्र सरकार मालिक वर्ग, पूंजीपतियों, कारपोरेट घरानों के सामने नतमस्तक है l प्रतिदिन 10 में से 1 नौकरियां जा रही है और मध्यम तथा छोटे उद्योगों से तकरीबन 12 करोड़ रोजगार खत्म हो चुके हैं l इस पर चिंता व्यक्त करते हुए मांग की गई है की केंद्र और राज्य सरकार जल्द से जल्द सभी देश के लोगों को योग्यता के अनुसार नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराएं l तथा श्रम कानूनों को श्रमिकों के हित में कड़ाई से पालन कराने का प्रयास किया जाए l काम के घंटे आठ रखे जाए l गुलामी जैसे कानून श्रमिकों पर नहीं तो थोपे जाएं l श्रमिकों के तनख्वाह में कटौती नहीं किया जाए पूर्ण भुगतान की जाए इत्यादि मांगों को रखने के फल स्वरुप मानव श्रृंखला का निर्माण कर एकता संघर्ष और बलिदान के 50 वर्षों की उपलब्धियों के साथ संकल्प लेते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया l
सभा सह मानव श्रृंखला में अनुपम कुमार, संजय कुमार, मिहिर गुप्ता , पार्थो सिन्हा , श्याम सुंदर कुमार , शशीकांत , विश्वनाथ राय , अविनाश राय , अनिल कुमार सहित दर्जनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित थे।

Related posts

डीएम के निर्देश धान अधिप्राप्ति को सुगम पारदर्शी बनाने के लिए सभी गठित दल द्वारा जांच कराया गया

ETV News 24

महादेव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

ETV News 24

सूख गए ताल तलैया सूख गए कुएं के पानी गला भी तर के लिए जानवर की है परेशानी

ETV News 24

Leave a Comment