ETV News 24
देशबिहाररोहतास

क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत दरिहट निवासी मृतक 8 दिन पूर्व मुंबई से सपरिवार आया था को कोरोंनटाइन सेंटर

डेहरी/रोहतास
दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मंगलवार की रात दरिहट स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक का कोरोना सैंपल लेने के बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्नी या परिवार के सदस्य ना तो मृतक का चेहरा देख पाए, और ना ही उसे हाथ लगा पाएं। बताया जाता है, कि मृतक मनोज पाल दरिहट निवासी बिंदेश्वरी पाल का पुत्र है। जिसका एक भाई मुंबई में रिक्शा चलाता है। फरवरी महीने में सपरिवार मुंबई गए थे। जहां मृतक अपना कैंसर का इलाज करा रहा था। इसी बीच लॉक डाउन होने के बाद 15 मई को वाह सपरिवार गांव लौटे और रामप्यारी बालिका उच्च विद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे। क्वॉरेंटाइन सेंटर में मृतक के अलावे उसकी मां, भाई व पिताजी रह रहे हैं। घटना सूचना की सूचना मिलने के बाद गांव या पड़ोस का कोई भी व्यक्ति क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने से डर रहा है। बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि मृतक पूर्व से कैंसर पीड़ित था।

Related posts

शीतलहरी में अलाव बना सहारा

ETV News 24

समस्तीपुर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला

ETV News 24

आम तो आम अब खास लोग भी अपराधियो के निशाने पर,भाजपा नेत्री पर हमला

ETV News 24

Leave a Comment