ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

कोरोना जैसी महामारी में भी पंचायतों के मुखिया मास्क व साबुन की उपलब्ध राशि को डकारने की बना रहे योजना

*#पूसा प्रखंड के कुछ पंचायतों को छोड़ अधिकांश पंचायत में मुखिया के द्वारा नहीं किया 4 मास्क व 1 साबुन का वितरण :- #माले ।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

80 रूपये के 4 मास्क व 20 रुपये तक का 1 साबुन
मुखिया को वार्ड सदस्य से एक परिवार में करवाना है वितरण

पूसा/बिहार

प्रखंड के कुछ पंचायतों को छोड़ अधिकांश पंचायत में मुखिया के द्वारा एक परिवार में 4 मास्क तो दूर की बात 1 साबुन तक वितरण नहीं किया गया है। जबकि कुछ पंचायतों में आंशिक रूप से ही अब तक वितरण किया गया है।इसको लेकर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। दौरा के दौरान विभिन्न पंचायतों के लोगों से जानकारी जुटाकर उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना जैसी महामारी में भी पंचायतों के मुखिया मास्क व साबुन की उपलब्ध राशि को डकारने की योजना बना रहे हैं। इस महामारी से बचाव हेतु पंचायतों के मुखिया को त्वरित पहल करना चाहिए लेकिन उनकी अकर्मण्यता के कारण धोबगामा, ठहरा, वैनी सहित कई पंचायत की जनता को अब तक न तो मास्क मिला और न ही साबुन। मुखिया मास्क व साबुन वितरण की राशि का वारा-न्यारा करने में लगे हुए हैं । पंचम वित्त आयोग से मिली राशि डकारने में पंचायतों के मुखिया ‘तूं डाल-डाल, मैं पात-पात’ वाली कहावत को चरितार्थ करने में जुटे हुए हैं। पूसा प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आवश्यक पहल करने व खुद की देखरेख में अति शीघ्र मास्क व साबुन का वितरण शुरू करवाना चाहिए।

Related posts

कल्याणपुर के ‌उतरी मंडल पंचायत ‌व, ध्रुवगामा सती स्थान के महादलित बस्ती में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जयंती मनाई गई

ETV News 24

नए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

ETV News 24

वृद्ध को पीट कर किया लहू लुहान फिर भी सो रही विभूतिपुर की पुलिस

ETV News 24

Leave a Comment