ETV News 24
Other

पीएचसी में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर— प्रखंड के स्थानीय पीएचसी परिसर मे गुरूवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधीन बुनियाद केन्द्र द्वारा दिव्यागता शिविर का आयोजन किया गया। जिस शिविर मे कुल 154 दिव्याग लोगो की आवेदन प्राप्त हुए।सभी दिव्यांग लोगों को दिव्यांग प्रमाणीकरण ,सहायक उपकरण व युडीआईडी कार्ड के लिए चिकित्सकों ने बारी बारी से जाँच की ।वहीं चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डा० अनिल कुमार ने बताया कि जांच के बाद सभी आवेदन सदर अस्पताल भेज दिया गया है।शनिवार को पीएचसी मे ही दिव्याग प्रमाण पत्र दिया जाएगा।इस शिविर मे कान के डा० संतोष कुमार, आँख के डा० मनोज कुमार, हड्डी के डा० बी के पुष्कर, मनो चिकित्सक बिपलेन्द्र कुमार, कान जाँच माधवेन्द्र नारायण मिश्रा, भौतिक चिकित्सक अझय कुमार, भौतिक चिकित्सक सूरज कुमार राउत, गतिशीलता प्रशिक्षक संजीव कुमार, नेत्र विज्ञानी शशिकांत कुमार देव शामिल थे।बताया गया कि जो दिव्यांग लोग छुट गये होंगे वह अगला दिव्यागता शिविर 28 जनवरी को दिनारा मे आयोजन होगा।उसमे शामिल होकर अपना जाँच कर सकते है।शिविर मे प्रखंड क्षेत्र के सभी 20 पंचायत के दिव्याग उपस्थित थे।

Related posts

रोहतास जिले मे प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना और पेंसन योजना का शुभारंभ

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के नरसंडा के एन0एच0- 28 पर हुयी दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया,

admin

रेड जोन के करीब पहुँचा जिला सुल्तानपुर, कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा पहुँचा 18 रेड जोन के करीब पहुँचा

admin

Leave a Comment