ETV News 24
Other

सबकी सहभागिता से ही मानव श्रृंखला सफल होगा -जिलाधिकारी

तिलौथू/रोहतास

तिलौथू में जल जीवन हरियाली, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित सहित कई अधिकारियों का आगमन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा पौधा लगाकर किया गया ।मंच संचालन केवल कुमार ने किया । स्थानीय विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गान से सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना बहुत अति आवश्यक है। क्योंकि पर्यावरण के बिना कोई नहीं रह सकता और पर्यावरण के लिए हमें पेड़ पौधे लगाकर उसकी पूरी तरह से देखभाल करनी चाहिए । पर्यावरण को शुद्ध रखेंगे तभी जल संभव है, क्योंकि हम सभी को पर्यावरण से ही ऑक्सीजन जल मिलता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने कहा कि दहेज प्रथा एवं नशा मुक्ति से बहुत ही लोग परेशान हैं। दहेज प्रथा एक ऐसी कुप्रथा है जो लोगों को बहुत ही कष्ट और दुख पहुंचाता है ।जिसके पास दहेज के लिए पैसे नहीं है वह कहां से देंगे। इसीलिए हमें दहेज प्रथा को मिलकर बंद करना चाहिए और नशा से भी घर के लोगों को भी लोगों का घर परिवार बर्बाद होता है। बैठक के पश्चात डीएम ने प्रखंड मुख्यालय से बाईक एवं साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो प्रखंड मुख्यालय से राधा शांता कॉलेज तक जाकर समाप्त हुआ साथ ही जल जीवन हरियाली योजना के प्रति लोगो को जागरूक किया। इसका हिस्सा बने वहीं। जिलाधिकारी पंकज दीक्षित को राजू मारकोनी ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत पौधा भेंट किया। गौरतलब है कि राजू मारकोनी को पर्यावरण के तहत राज्य सरकार सम्मानित भी कर चुकी है।इस अवसर पर एएसपी संजय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मून आरिफ रहमान, प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार, ,सीओ प्रमोद मिश्रा , सजय तिवारी ,सजंय कुमार मदारीपुर, परमेंद्र कुमार, गायत्री देवी के साथ कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

अस्वस्थ नाट्यकर्मी के घर पहुंचे अकस सदस्य

admin

एक-एक मीटर की दूरी बनाकर हीं करें सामानों की खरीदारी

admin

डीएम का आदेश, शहर की साफ-सफाई पर ध्यान दे अधिकारी

admin

Leave a Comment