ETV News 24
Other

नोखा में मकर संक्रांति के अवसर पर लगा मेला

सासाराम

रोहतासः– जिले के नोखा में मकर संक्रांति के अवसर पर नोखा प्रखंड में दो जगह पर मेला लगता है ।जिसको लेकर मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड के मोजराढ़ गांव पोखरा पर और नोखा नाहर पर मेला लगा । इस अवसर पर मेले में उत्साह देखा गया । बच्चों ने खूब आनंद उठाया ।पहले की तरह मेले में भीड़-भाड़ होती नहीं दिखाई दे रही है ।फिर भी मेले के नाम पर मोजराढ़ गांव पोखरा पर धर्मपुरा, कैथी, गम्हरिया, नॉनसारी, भिखारी डीह, कृष्णापुर, कृष्णापुर टोला, सिसिरित, सिसिरित टोला दिनारा प्रखंड के लडुई, जलवाईया सहित कई गांव के लोग मेले में पहुंचकर चाट समोसा खाया। बच्चों के लिए बनी गाड़ी की भी खूब बिक्री हुई ।आधुनिक दौर में पुराने के समान विलुप्त होते जा रहे हैं। लेकिन इस मेले में बच्चों के लिए बना लकड़ी की गाड़ी, बच्चों के लिए तीन पहिया खूब बिक्री हुई। बच्चों के साथ बुजुर्ग और महिला भी उपस्थित होकर मंगलवार को मेले में गाड़ी ,चार्ट , समोसा के साथ चैमिग , चार्ट की खूब बिक्री हुई है

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें, 22/12/2019

admin

कोरोना वायरस के लेकर हड़ताली शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान

admin

हलिमपुर गांव में वितरित किए गए 51 निर्धन असहाय के बीच गर्म कपड़े

admin

Leave a Comment