ETV News 24
Other

सीयूएसबी के सहायक प्राध्यापक डॉ० कृष्ण प्रकाश भारत विकास पुरुस्कार से सम्मानित

डॉ. कृष्ण प्रकाश को डीएनए बायोटेक्नोलॉजी और एनिमलबायोटेक्नोलॉजी रिसर्च डोमेन में सक्रिय शोध के लिए सम्मानित किया गया।

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर, डॉ. कृष्ण प्रकाश को इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्फ रिलायंस (ISR) भुवनेश्वर ने भारत विकास पुरस्कार -2019 से सम्मानित किया है ! जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि यह पुरस्कार उनकी निरंतर उत्कृष्टता और डीएनए प्रौद्योगिकीऔर पशु जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार कर रहे शोध को ध्यान में रख कर दिया गया है । डॉ. प्रकाश 2003 से डीएनएप्रौद्योगिकी डोमेन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने एक दर्जन से अधिक शोधलेख प्रकाशित किए हैं उन्होंने यूजीसी से प्राप्त शोध अनुदान से गर्भनिरोधक वैक्सीन को नियंत्रित करने के लिए एक भारतीय पेटेंट भी प्राप्त किया है।इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्फ रिलायंस (ISR) एक सार्वजनिकट्रस्ट संगठन है, जिसमें समाज केबुद्धिजीवी शामिल हैं, जो भारत केमानव संसाधन विकास की निगरानी में काम करता हैं। यह संगठन 2003में प्रशिक्षण प्रदान करने, प्रतिभा कोबढ़ावा देने,प्रकाशन, परामर्श औरसेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था। यह पूरे देश में विभिन्नक्षेत्रों में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है। जिन अन्य क्षेत्रों में लोगों नेपुरस्कार प्राप्त किए उनमें चिकित्सा जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, शिक्षा, न्यायपालिका, उद्योग, व्यवसाय, कृषि जैवप्रौद्योगिकी और सामाजिक कार्य आदि शामिल हैं।

Related posts

बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग पर भाकपा माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च

ETV NEWS 24

सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन तत्पर

ETV NEWS 24

शराब की बड़ी खेप पुलिस को लगी हाथ,दो तस्कर गिरफ्तार

admin

Leave a Comment