ETV News 24
Other

9 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद धवदाढ़ में सरकारी पोखर की खुदाई शुरू

रोहतास/बिहार

9 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित धवडाढ़ गांव में सरकारी पोखर की खुदाई शुरू हो गई है। ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गांव में सिंचाई सुविधा मे लाभ मिलेगा। सिंचाई की व्यवस्था के लिए जल संरक्षण होगा। एक शिक्षक द्वारा इसके लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका जारी की गई थी। उसी आधार पर हाईकोर्ट ने डीएम को तत्काल तालाब खुदाई का आदेश दिया था। शिक्षक ने कई प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर जीर्णोद्धार की मांग की थी। अधिकारियों के निरीक्षण और पराक्रम के बाद पोखरा खुदाई का मामला टेक्निकल एडवाइजरी कमिटी में फंस गया. लघु सिंचाई विभाग द्वारा इस संबंध में हुई विभागीय प्रगति की जानकारी के लिए सूचना के अधिकार का भी प्रयोग किया। पोखर की खुदाई में पेच फसता देख पटना उच्च न्यायालय में आवेदक ने याचिका दायर किया। इसके बाद विभाग हरकत में आया। अंततः जिला प्रशासन इसको जल जीवन हरियाली अभियान में शामिल करते हुए एक करोड़ 46 लाख 42 हजार तीन सौ रुपया का प्राकक्लन तैयार कर लघु सिंचाई विभाग की ओर से कार्य शुरू करा दिया है।

Related posts

बैंक में काम ठप्प रहने की वजह से आपके पैसे या चेक के लेन देन का काम नहीं हो पाएगा

admin

डीलर बहाली के खिलाफ धरना शुरू

admin

मधुबनी-मोटरसाईकिल चोरी कर करते थे शराब की सप्लाई,पुलिस ने आठ अपराधी को दबोचा,दो मोटरसाईकिल भी बरामद

admin

Leave a Comment