ETV News 24
Other

राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के कुलपति को इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रिकल्चरल इंजीनियर्स की ओर से गोल्ड मेडल 2019 मिलने और एशिया पेसिफिक ट्रिपल ई-अवाॅर्ड के लिए विश्वविद्यालय के चयन को लेकर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कुलपति का किया अभिनंदन

समस्तीपुर /बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डाॅ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रिकल्चरल इंजीनियर्स की ओर से गोल्ड मेडल 2019 मिलने व विश्वविद्यालय को विश्व स्तर के प्रतिष्ठित पुरस्कार एशिया पेसिफिक ट्रिपल ई-अवाॅर्ड के लिए विश्वविद्यालय के चयन को लेकर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कुलपति का अभिनंदन किया। भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कुलपति के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों ,दिशा-निर्देश पर ही विश्वविद्यालय को विश्व में एक सम्मान जनक एवं प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उच्च शिक्षा में अभिनव प्रयोग और उत्कृष्टता के लिए विश्व के सैकड़ों विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का चयन कर किया जाता है और पूसा कृषि विवि को घरों में कचरे का उपयोग और सौर ऊर्जा के उपयोग से स्वच्छ पर्यावरण के लिए यह पुरस्कार 10 जनवरी 2020 को दिया जा रहा है ।जो कि पूसा क्षेत्र सहित पूरे देश के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि है। विश्व भर के सैकड़ों विश्वविद्यालय में से उत्कृष्ट को चयन कर प्रथम पांच की श्रेणी में डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का आना बहुत ही गौरवमय है। उन्होंने डाॅ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के कुलपति डाॅ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रिकल्चरल इंजीनियर्स की ओर से गोल्ड मेडल 2019 मिलने पर बधाई दी । भाकपा-माले प्रखंड सचिव ने पूसा पोस्ट ऑफिस से बोस कंपनी चौक तक की अत्यधिक जर्जर हो चुकी सड़क को बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों को एनओसी मिलने पर भी सड़क नहीं निर्माण करवा सके, इसके लिए माले सचिव ने जर्जर सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

Related posts

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ गहन समीक्षा की

admin

गरीबों को खाना के समाग्री तथा एलपीजी सिलेंडर कराए सरकार पेरियार

admin

छठा दिन शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी। कुछ भी हो जाए हार नहीं मानने वाले शिक्षक उतरे सड़क पर।

admin

Leave a Comment