ETV News 24
Other

त्रिवेणीगंज BRC, बना दलाल एवं बिचौलियों का अड्डा

त्रिवेणीगंज /सुपौल/बिहार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित BRC, की है।
बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ, के प्रखंड ईकाई त्रिवेणीगंज के द्वारा आए दिन दलाल,एवं बिचौलियों,से परेशान होकर BRC,में ताला बंदी कर किया प्रदर्शन।
अनुमंडल संयोजक,अखिलेश बहादुर,ने बताया की डी0पी0ई0एरियर, को लेकर तालाबंदी की गई है।
साथ ही ये भी बताया की कुछ शिक्षकों का D,P,O,E,एरियर भुगतान बिल जिला भेज दिया है।
तो वहीं अधिकांश शिक्षकों को इस लाभ से वंचित किया जा रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार अधिकतर शिक्षक एरियर सम्बन्धित सभी आवश्यक प्रपत्र उचित माध्यम से BRC, तक पहुंचा चुके हैं।
लेकिन जान बूझकर गलत मंशा के कारण एरियर बिल को जिला नहीं भेजा जा रहा है।
जिससे शिक्षकों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने BRC, कर्मचारियों नाम लेते हुए बताया की यही लोग हैं जो दलाल,बिचौलियों,का काम किया करते हैं।
साथ ही धमकी भी देते हैं।
जिस कारण BRC,की ये स्थिति बनी हुई है।
जबकि इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी,एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, को दी जा चुकी है।
लेकिन अभी तक कुछ निर्णय निकल कर सामने नहीं आ पाया है।
उन्होंने बताया की हमलोग आज तालाबंदी किए हैं।
अब धरना प्रदर्शन करेंगे।
फिर भी एरियर बिल जिला नहीं भेजा गया तो हमलोग अनशन करेंगे।
अब देखना लाजमी होगा की BRC,में दलाल एवं बिचौलियों से कब तक छुटकारा मिल पाता है।
तालाबंदी में अरुण कुमार आर्य, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, चन्देश्वरी साह, कुमारी उषा किरण,किशीर कुमार, मोहित कुमार, जय प्रकाश मण्डल, भूषण कुमार, नरेंद्र पाल, कुलानंद साह, बिंदेश्वरी यादव, मो0 इलियास, मोहन कुमार,आदि मौजूद थे।

Related posts

होली पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई

admin

बारा की टीम चखमठ टीम को 20 रनों से पराजित किया

admin

बेतिया जिला की खास खबरें,09/01/2020

admin

Leave a Comment