ETV News 24
Other

माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जल-जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर माननीय प्रभारी मंत्री और माननीय सांसद ने किया स्थल निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

लखीसराय/बिहार

जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रम में लखीसराय जिला में आगामी 26 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परिभ्रमण प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम हेतु जिला स्तर पर की जा रही है तैयारी की समीक्षा एवं आगमन स्थल का निरीक्षण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री -सह-लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा किया गया। यात्रा हेतु बनाए जा रहे हेलीपैड, सभा स्थल एवं रामपुर पंचायत के अंतर्गत एनएच 80 से सटे तालाब निर्माण स्थल का उन्होंने अवलोकन किया।
सांसद उक्त अवसर पर निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के भिंडा के समतलीकरण एवं उसके किनारे डाली गई मिट्टी के सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जाएं ताकि मिट्टी पोखर में नहीं जाए। उन्होंने तालाब के समीप स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण का भी निरीक्षण किया, जहां कुआं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारी चल रही है। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के विकासात्मक कार्यों के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता सामग्रियों को समुचित रूप से प्रदर्शित किया जाए।
इस अवसर पर उपस्थित जिला अधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में की जा रही तैयारियों के विषय में प्रभारी मंत्री एवं सांसद को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर पंचायत के अंतर्गत निर्मित उक्त तालाब का क्षेत्रफल भिंडा सहित लगभग 12 एकड़ है, जबकि जल क्षेत्र लगभग 9 एकड़ का है। पंचायत योजना से इसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है तथा तालाब के चारों ओर फुटपाथ का भी निर्माण कराया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तालाब से सटे प्लस टू विद्यालय में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है एवं जल-जीवन-हरियाली थीम पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न विभागों यथा: कृषि, भूमि संरक्षण, लघु जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जीविका, पर्यावरण एवं वन, शिक्षा सहित बाल विकास परियोजना, महिला हेल्पलाइन, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, परिवहन, मत्स्य संसाधन सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिन पर योजनाओं की गतिविधियां प्रदर्शित होंगी। लोगों को जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति जागरूक हेतु उक्त प्रदर्शित को प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल के प्रांगण में कुआं का भी जीर्णोद्धार कराया गया है।
प्रस्तावित यात्रा के स्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार सहित अन्य विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कार्य प्रमंडल के अभियंतागण सहित ज द यू नेता रामानंद मण्डल सुजीत सिंह मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर प्रखण्ड के दुधपुरा पंचायत गरुआरा ताल दशहरा गांव मे अग्नि पिड़ितो के बिच लोजपा कार्यकर्ताओं पीड़ित को अनाज दिया

admin

कंटेनमेंट जोन सासाराम, मुरादाबाद,कोचस व राजपुर को छोड़कर शर्तो पर दुकाने खुली

admin

तारेगना नदवां स्टेशनों के बीच टूटा था ट्रैक लाल गमछा दिखा दो युवकों ने रुकवा ट्रेन

admin

Leave a Comment