ETV News 24
Other

राजद एवं सहयोगी दलों ने जमुई के कचहरी चौक पर देश में भाजपा के द्वारा लाये गये नागरिकता कानून के विरोध में चक्का जाम किया

जमुई /बिहार

अजीत कुमार ,ब्यूरो चीफ जमुई

जिला में अम्बेडकर चौक पर वर्तमान विधायक विजय प्रकाश के नेतृत्व में बिहार बन्द के आह्वान पर घंटों जाम रखा गया। इस जाम में कांग्रेस पार्टी ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। कचहरी चौक पर बिहार बन्द को सफल बनाने में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह भी राजद विधायक विजय प्रकाश अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर जमे दिखे। सीएए और एनआरसी के विरोध में राजद ने बिहार बंद का जो आह्वान किया,उसका जिले में मिला जुला असर दिखा गया। जिले के विभिन्न जगहों पर ज्यादातर दुकानें खुली थी। लेकिन आवागमन लगभग तीन घंटे तक अवरूद्ध रहा। बता दें कि जमुई में दोपहर एक बजे के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रमुख चौराहों से हटने के बाद यातायात भी सामान्य होती दिखी। इस दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। शहर के हर चौक चौराहे पर हथियार बंद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। जिले में राजद विधायक विजय प्रकाश , त्रिवेणी यादव उपाध्यक्ष, अशोक राम जिला अध्यक्ष, नीला साहब, निहाल फखरुद्दीन युवा जिला अध्यक्ष, गीता बेन ,शौकत अली उपाध्यक्ष, मोहम्मद सलामून अल्पसंख्यक समुदाय अध्यक्ष, मोहित भगत, जिला प्रवक्ता मोहम्मद गुड्डू, भरत यादव, सुजीत यादव ,प्रभात कुमार आदि कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर डटकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए दिखे। प्रदर्शनकारियों ने राजद नेता और जमुई के विधायक विजय प्रकाश के नेतृत्व में सुबह से कचहरी स्थित अंबेडकर चौराहे को अवरुद्ध कर धरने पर बैठ गए। राजद विधायक विजय प्रकाश सहित कई नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध भाषण दिया और सरकार को नकारा बताते हुए सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया। कड़ी सुरक्षा के बीच दिन के लगभग 1:00 बजे धरना से उठकर राजद विधायक अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए थाना चौक तक गए, और फिर थाने में जाकर सबों ने प्रतीकात्मक गिरफ्तारी दी। मौके पर मौजूद एस डी ओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं थाना के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 11वाँ दिन भी जारी

admin

शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

admin

प्रेमी संग चार बच्चें माँ फरार

admin

Leave a Comment