ETV News 24
Other

Cab और nrc के विरोध में मोदी-शाह का पुतला फूंका, जताया विरोध

रिपोर्ट :- शुभम सिन्हा ,आरा भोजपुर

आरा /भोजपुर

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध आये दिन बढ़ते जा रहा है. कैब का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. इसको लेकर भोजपुर के आरा में भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैब का विरोध किया. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान लोगों ने जमकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाये. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मोदी-शाह के पुतले को चप्पलों से मारा. उसके बाद पुतला जलाया गया. पुतला दहन के दौरान मो सारिक ने कहा कि जामिया विवि में अमित शाह के इशारे पर शांति पूर्ण मार्च कर रहे निहत्थे छात्रों के ऊपर गोली चलवाई गई. इससे साफ जाहिर होता है कि उनका मंसूबा गुजरात की तरह पूरे देश को जलाने की काम कर रही है. वहीं जाप के लिया अध्यक्ष ब्रजेश ने कहा कि कई बार एनआरसी लाकर मोदी सरकार देश को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश रची जा रही है. यह सरकार देश में बिल के नाम पर देश से शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी का मुद्दा को छिपाने का काम कर रही है. लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जायेगा जाप हमेशा से इस बिल का विरोध कर रहा है. ब्रजेश का कहना है कैब को वापस ले ये मोदी सरकार. अगर मोदी जी ऐसा नहीं करते है तो आगे जा कर उग्र आंदोलन करने का काम किया जायेगा. इस दौरान हशिम अख्तर, मोहम्मद आज़ाद, कामरान, हुसैद, चाँद, शाहरुख असीम, आज़म, लाडला, अमर, मुज़मील रहमान, आदिल, सदाम हुसैन, फ़िरोज़, आदिल राशिद, मिस्टर व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार रमेश श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की

admin

संदिग्धो की सूचना दी तो मिली जान से मारने की धमकी

admin

आरआरएस पर बैन लगे:जेएसिपी

admin

Leave a Comment