ETV News 24
Other

बिहार प्रदेश फेयर प्राइस एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक

मधुबनी/बिहार

मधुबनी से किशोर कुमार की रिपोर्ट

मधुबनी-बिहार प्रदेश फेयर पाइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर एक बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रभु नाथ सिंह ने किया बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 दिसंबर को जिला समाहरणालय के समक्ष जिले के सभी डीलरों के साथ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और 1 जनवरी 2020 से राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा इस बैठक में सभी जन वितरण प्रणालीयो से आग्रह किया गया कि स समय 10:00 बजे समाहरणालय के समक्ष पहुंच जाएं सभी डीलर शांतिपुरन ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे बैठक को संबोधित करते हुए प्रभु नारायण सिंह राम नाथ मिश्र अशोक कुमार राय जय नारायण यादव ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कम से कम ₹30000 मानदेय अथवा ₹300 प्रति कुंतल खाद्यान्न में कमीशन दिया जाए
संशोधित कंट्रोल एक्ट 2011 और 2016 को निरस्त कर 2001 कंट्रोल एक्ट को लागू किया जाए
कंट्रोल एक्ट 2001 के अनुसार अनुकंपा का आधार का लाभ पूर्व की भांति किया जाए
पूर्व की भांति सप्ताहिक छुट्टी और सभी राजपत्रित अवकाश दिया जाए विक्रेताओं को 15 अगस्त 26 जनवरी और 2 अक्टूबर इत्यादि मुख्य त्योहारों में भी दुकान खोलने का प्रावधान को निरस्त किया जाए
पूर्व की भांति कंट्रोल एक्ट 2001 के अनुसार दुकान निलंबन की प्रक्रिया अमान्य किया जाए
किरासन तेल पर ₹3 प्रति लीटर कमीशन दिया जाए
जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को जीवन बीमा अन्य कर्मियों की तरह दिया जाए
राज्य खाद्य निगम के गोदामों से विक्रेता को खाद्यान्न तोल कर दिया जाए
राज्य जिला और प्रखंड स्तर पर सतर्कता समिति की बैठक में जनवितरण प्रणाली के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जाए इस बैठक में जन वितरण प्रणाली के सैकड़ों जन वितरण विक्रेता मौजूद थे

Related posts

सड़क हादसे में किशोरी की मौत, पिता घायल

admin

होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

admin

युवा नेता ने करगहर के समस्त वार्डो मे किया सेनेटाइजर का छिड़काव

admin

Leave a Comment