ETV News 24
Other

सासाराम मे दिन दिन दहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली,पहला मिस्ड दूसरा गोली लगा ही नही


सासाराम / बिहार
शहर के नवरत्न बाजार मे एक स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने सुबह 10 बजे गोली मार हत्या करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।पहली गोली तो मिस्ड कर गयी वही दूसरी निशाना बनाकर मारा गया लेकिन व्यवसायी को नही लगी।अपराधी गहना व पैसा लूटने के प्रयास से आए थे ।लेकिन व्यवसायी ने इसका विरोध किया ।पैसा व गहना न हाथ लगने के कारण ही व्यवसायी पर अपराधियों ने जान से मारने के लिए गोली चला दी।काफी भीङ इकठ्ठा हो गई जिस कारण अपराधी अपनी बाईक छोङ भाग निकले ।व्यवसायी के साथ मारपीट भी की गयी।गोली की आवाज सुन बाजार मे भगदङ मच गयी।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जांच जारी है ।बगल के घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Related posts

सड़क पर बालू-गिट्टी रखने वालों को भेजा जाएगा नोटिस

admin

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा ,काढा वांट बढ़ा रहे है रोग प्रतिरोधक क्षमता

admin

इंटर परीक्षा कॉपी की उच्च बिद्यालय मे चल रही जाँच ,पहुंचे डीएम

admin

Leave a Comment