सासाराम / बिहार
शहर के नवरत्न बाजार मे एक स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने सुबह 10 बजे गोली मार हत्या करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।पहली गोली तो मिस्ड कर गयी वही दूसरी निशाना बनाकर मारा गया लेकिन व्यवसायी को नही लगी।अपराधी गहना व पैसा लूटने के प्रयास से आए थे ।लेकिन व्यवसायी ने इसका विरोध किया ।पैसा व गहना न हाथ लगने के कारण ही व्यवसायी पर अपराधियों ने जान से मारने के लिए गोली चला दी।काफी भीङ इकठ्ठा हो गई जिस कारण अपराधी अपनी बाईक छोङ भाग निकले ।व्यवसायी के साथ मारपीट भी की गयी।गोली की आवाज सुन बाजार मे भगदङ मच गयी।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जांच जारी है ।बगल के घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।