ETV News 24
Other

बोधगया में सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट द्वारा आसपास के गरीब व असहाय लोगो के बीच कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

रिपोर्ट :-बिप्लव कुमार


गया/बिहार

गया/ बोधगया में सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट द्वारा आसपास केगरीब व असहाय लोगो के बीच कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
लोगो के बीच वियतनाम व अमेरिका से आये अतिथियीं ने लोगो के बीच कंबल, 5-5 किलो आटा चावल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों को वितरण किया, इस मौके पर सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कल्याण, वियतनाम व अमेरिका का हिंन होन, वियन थांग, मिस्टर लान, सहित कई बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। बता दे कि बोधगया में सिद्धार्थ कंप्रेशन के द्वारा गरीब व असहाय लोगो के बीच जैकेट व खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जाता है, यह सभी सामान वियतनाम देश से आये सामानों का वितरण करते है ।

Related posts

सिवान में पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की कराई हत्या

admin

नौहट्टा में झमाझम बारिश से किसानों में कहीं खुशी कहीं गम

admin

जाते-जाते बोले सीएम नीतीश – अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हो सम्मान, सामाजिक सौहार्द बनाए रखें

ETV NEWS 24

Leave a Comment