ETV News 24
Other

ट्रक से जा रही शराब की बड़ी खेपसड़क पर मारी पलटी, मौके से उप चालक फरार

सुपौल से बलराम कुमार की रिपोर्ट


त्रिवेणीगंज/ सुपौल /बिहार

सुपौल सदर से सहरसा जाने वाली सड़क परसनामा की है। अहले सुबह शराब से लदा एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर पलटी मार दी ट्रक न0- WB -76/A5488 है जिसमे ट्रक ड्राईवर गंभीर रूप से घायल है।
ट्रक ड्राइवर अभी कुछ भी बोलने में असमर्थ है।
वही ट्रक का खलासी मौक़े से फरार होने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि ये ट्रक वेस्ट बंगाल की ओर से NH- 57 के मार्ग से सुपौल होते हुए सहरसा की तरफ जा रही थी जो रास्ते में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
शराब भाड़ी मात्रा में पाई गई है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts

अचानक आग लग जाने से दो महादलितों का घर जल कर राख,लाखों का नुकसान

admin

करगहर में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

admin

राजस्व कर्मचारी श्री रविशंकर सिन्हा कर रहे हैं मानवता को शर्मसार

admin

Leave a Comment