ETV News 24
Other

अपहरण कर हत्या की साजिश करने का प्राथमिकी दर्ज


रोहतास /बिहार
सासाराम के न्यू एरिया निवासी अधिवक्ता अवधेश कुमार ने अपहरण कर हत्या की साजिश करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार उनके घर पर दो लोग बगल गांव का पता पूछने आए ।उस दौरान वे बाहर निकले और उन लोगों को गांव का रास्ता दिखाने लगे ।तभी 2 लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और उनका अपहरण कर डिहरी ले गये। वहां उन्हें बाइक से उतारकर और काफी उनके साथ मारपीट की। फिर उसी हालत में छोड़ दिया। उसके बाद कोई व्यक्ति उनके घर तक पहुंचाया। डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मुटुर पांडे ने मांग की है कि तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। इस तरह की घटना की उन्होंने घोर निंदा की । थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है।

Related posts

सी आई टी यू पार्टी के तरफ से ऑटो चालकों के बीच बाटा जा रहा है राशन

admin

आइसा जिला कमिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिटींग संपन्न, लिए गए कई निर्णय

admin

किसान महासंघ का प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न –

admin

Leave a Comment